Monday, July 8, 2024
HomeजयपुरJaipur News : फीस नहीं भरने पर टीचर ने तोड़ा 10 साल...

Jaipur News : फीस नहीं भरने पर टीचर ने तोड़ा 10 साल की बच्ची का हाथ

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, जयपुर:

Jaipur News : जयपुर के मुहाना इलाके में एक स्कूल में एक टीचर ने पांचवीं क्लास की स्टूडेंट का हाथ तोड़ दिया क्योंकि उसने स्कूल की फीस नहीं भरी थी। जानकारी के अनुसार टीचर ने बच्ची को छुट्टी होने पर रोक लिया और उसका हाथ पकड़ कर जोर से हाथ मरोड़ दिया।

इससे बच्ची का हाथ टूट गया। बच्ची के पिता का कहना है कि उनकी 10 साल की बेटी ब्लू रिवर एकेडमी स्कूल में पढ़ती है। उन्होंने हाल में ही फीस जमा कराई थी, लेकिन तीन माह की फीस अभी बाकी थी। इसे लेकर बच्ची को परेशान भी किया जा रहा था।

टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज

जानकारी के अनुसार बच्ची जब स्कूल गई तो वहां एक ने उसे रोका और फीस को लेकर जोर से उसका हाथ पकड़ कर मरोड़ दिया। जिससे उसके हाथ की हड्डी टूट गई। बच्ची दर्द के मारे जोर से चिल्लाई। इसके बाद उसकी हालत खराब हुई तो घर वालों को बुलाया गया। इसके बाद उनसे भी अभद्रता की गई।

पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है। बच्ची का पिता पेट्रोल पंप पर काम करता है। उसके पास जो पैसा आया था उससे वह फीस जमा करवा चुका है। तीन माह की फीस अभी बाकी थी। उसने वह फीस भी जल्द ही भरने को कहा था। (Jaipur News)

Also Read : खाई में गिरी अनियंत्रित पिकअप, तीन बच्चों समेत 5 की मौत Accident on Udaipur-Jhadol Road

Connect With Us : TwitterFacebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular