Monday, May 20, 2024
Homeहेल्थ / लाइफस्टाइलMoringa Benefits: आयुर्वेद का वरदान है मोरिंगा, ऐसे करें अपनी डाइट में...

Moringa Benefits: आयुर्वेद का वरदान है मोरिंगा, ऐसे करें अपनी डाइट में शामिल

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज), Moringa Benefits: मोरिंगा की पत्तियां पोषक तत्वों का एक पावरहाउस हैं। मोरिंगा या सहजन के पौधे की पत्तियां कई प्रकार के स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर सकती हैं। मोरिंगा को आयुर्वेद का वरदान भी कहा जाता है। मोरिंगा की पत्तियों का उपयोग ताजा और सूखे दोनों रूपों में किया जा सकता है। ये पाउडर के रूप में भी आसानी से उपलब्ध होते हैं। मोरिंगा प्रोटीन, विटामिन सी, आयरन, मैग्नीशियम, विटामिन ए, विटामिन बी6 और राइबोफ्लेविन सहित आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। आपको इसे ऐसे करें अपनी डाइट में शामिल कर लेना चाहिए।

ऐसे करें अपनी डाइट में शामिल

आटे में डालें

आप मोरिंगा की पत्तियों को धोकर काटने के बाद इसे आटे में मिला गूंध सकते है।  सूखे मोरिंगा के पत्ते या मोरिंगा पाउडर का भी इसी तरह से उपयोग किया जा सकता है। जिसके बाद आप इसके पराठे पूरी रोटी बनाकर खा सकते हैं।

सलाद और सॉस में जोड़ें

पोषण मूल्य बढ़ाने के लिए आप सलाद और सॉस में आसानी से मोरिंगा पाउडर या ताजी पत्तियां मिला सकते हैं।

पानी के साथ मिलाएं

आप एक गिलास गुनगुने पानी में थोड़ा सा मोरिंगा पाउडर मिला सकते हैं। इसे ऐसे ही पिएं या स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें नींबू या शहद मिलाएं।

पाउडर छिड़कें

आप मोरिंगा पाउडर को दही, दलिया, सूप, स्मूदी या करी पर छिड़क कर खा सकते हैं।

मोरिंगा के फायदे

  • इम्यून सिस्टम मजबूत करने में मददगार
  • डायबिटीज के मरीजों के लिए लाभदायक
  • अगर आप कब्ज, सूजन, गैस की समस्या से परेशान हैं, तो मोरिंगा की पत्तियां आपके लिए दवा के रूप में काम कर सकती हैं।
  • हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए आप मोरिंगा की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • हाई ब्लड प्रेसर को करे रेगुलेट

ये भी पढ़ें-Rajasthan Crime: नाबालिग छात्रा को फ्लैट पर बुलाकर किया गैंगरेप, 4 गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-Rajasthani Dahi Tadka Recipe: ट्राई करें राजस्थान की ये फेमस डिश, बनाने का तरीका है बिल्कुल आसान

ये भी पढ़ें-Maha Shivratri 2024: शिवलिंग पर क्यों चढ़ाते हैं बेलपत्र? जानें क्या…

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular