Monday, May 20, 2024
Homeफेस्टिवलMaha Shivratri 2024: शिवलिंग पर क्यों चढ़ाते हैं बेलपत्र? जानें क्या है...

Maha Shivratri 2024: शिवलिंग पर क्यों चढ़ाते हैं बेलपत्र? जानें क्या है सही तरीका

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Maha Shivratri 2024: हिंदू मान्यताओं के बीच महाशिवरात्री का पर्व एक विशेष महत्व रखता है। महाशिवरात्री हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है। इस साल हिंदु पांचांग के मुताबिक ये शुभ दिन 8 मार्च को पड़ने जा रहा है। शिवपुराण में इस बात का जिक्र है कि इसी दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। इसी दिन शिवजी ने अपना वैराग्य जीवन त्यागकर अपना घर बसाया था। महा शिवरात्री के दिन भगवान शिव को बेलपत्र चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है।

क्यों चढ़ाते हैं शिवलिंग पर बेलपत्र?

भगवान शिव की पूजा में बेलपत्र विशेष महत्व रखते है। माना जाता है कि यह भोलेनाथ को बहुत पसंद हैं। मान्यता है कि भोलेनाथ को बेलपत्र अर्पित करने से भगवान शिव खुश हो जाते हैं। और भक्तों पर सदा अपनी कृपा बरसाए रखते हैं। उनके सभी काम भी बन जाते हैं। माना जाता है कि शिवलिंग पर 3 से 11 बेलपत्र चढ़ाना शुभ होता है। लेकिन आप इससे ज्यादा भी चढ़ा सकते हैं। मान्यता है कि शीघ्र विवाह के लिए शिवलिंग पर 108 बेलपत्र चढ़ाने चाहिए।

क्या है शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने का सही तरीका?

लेकिन वहीं अगर भगवान शिव पर सही तरीके से बेलपत्र ना चढ़ाए जाएं तो वे क्रोधित भी हो सकते हैं। इसलिए शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करने से पहले उसकी सही विधि जान लेना बहुत जरूरी है। तो आइए जानते हैं कि क्या है शिवलिंग पर बेल पत्र चढ़ाने का सही तरीका?

शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते समय इस बात का ध्यान रखें कि,

  • बेलपत्र का चिकना भाग शिवलिंग पर बना रहे।
  • आप चाहें तो ऊपर से बेलपत्र पर चंदन भी लगा सकते हैं।
  • शिवलिंग पर बिना जल चढ़ाए कभी भी बेलपत्र नहीं चढ़ाना चाहिए।
  • शिवलिंग पर चढ़ाने के लिए बेलपत्र को चुनते वक्त इस बात का ध्याना चाहिए कि पत्ता कहीं से फटा हुआ न हो और न ही उस पर ज्यादा धारियां हों।
  • जिस बेलपत्र पर धारियां होती हैं उसका पूजा में प्रयोग नहीं करना चाहिए।

ये भी पढ़ें- India Vs England: रोहित शर्मा ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 218 दिनों बाद आई हिटमैन की टेस्ट सेंचुरी

ये भी पढ़ें-WhatsApp Frauds : इन 3 तरीकों से हैकर्स बनाते हैं यूजर्स…

ये भी पढ़ें-Call Drop: बार-बार ड्राप हो रही है कॉल, इन टिप्स से…

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular