Saturday, July 27, 2024
Homeधर्म अध्यात्मBasant Panchami 2024: बसंत पंचमी के दिन पूजा की थाली में...

Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी के दिन पूजा की थाली में रखें ये खास चीजें, मां सरस्वती की बरसेगी कृपा

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़),Basant Panchami 2024: हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को वसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है। 14 फरवरी को मां सरस्वती की पूजा की जाएगी। इस दिन आप कैसे मां सरस्वती को खुश करें उसके लिए पूजा की थाली में खास चीजें जरूर शामिल करें। वो खास और जरूरी चीजें कौन सी है उन्हीं के बारें में जानते है?

हिंदू पंचांग के मुताबिक, वसंत पंचमी का त्योहार 14 फरवरी 2024 बुधवार के दिन मनाया जाएगा। वसंत पंचमी को भारत में सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है। विद्या और करियर में यदि सफलता पाना चाहते हैं तो आप इस दिन मां सरस्वती को खुश करने के लिए पूजा अर्चना जरूर करें। इससे मां सरस्वती की कृपा बनी रहेगी।

पूजा की थाली में रखें ये सभी चीजें

बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती सफेद रंग के वस्त्रों में प्रकट हुई थी। जिसके चलते ही इस दिन उनके लिए पूजा की थाली में सफेद रंग यानी सफेद तिल के लड्डू जरूर रखें।

  • पूजा की थाली में रखें धान के अक्षत
  • घी का दीपक ही केवल जलाए
  • अगरबत्ती और बाती को भी पूजा की थाली में शामिल करें
  • एक पान और सुपारी भी पूजा की थाली में रखें और मां को भेंट करें।
  • मां सरस्वती की मूर्ति या तस्वीर पूजा की थाली में जरूर रखें
  • लौंग भी पूजा की थाली में जरूर रखें
  • सुपारी को भी पूजा की थाली में जरूर रखें
  • हल्दी या कुमकुम को पूजा की थाली में रखें तिलक के रूप में यहीं इस्तेमाल करें
  • तुलसी दल भी पूजा की थाली में शामिल करें
  • जल के लिए एक लोटा या कलश लें उसमे गंगा जल मिलाकर थोड़ा पानी रखें
  • रोली को भी पूजा में जरूर रखें।
  • लकड़ी की चौकी पर ही मां की पूजा करें
  • आम के पत्ते भी पूजा में जरूर रखे
  • पीले वस्त्र इस दिन जरूर पहने
  • पीले रंग के फूल मां को जरूर भेंट करें।
  • मौसमी फल, गुड़, नारियल पूजा में शामिल करें
  • मीठे पीले चावल या बूंदी के लड्डू का ही भोग लगाए

कहते हैं कि इस दिन मां सरस्वती हाथों में पुस्तक, विणा और माला और सफेद रंग के वस्त्र में प्रकट हुई थीं, जिसके चलते ही इस दिन मां सरस्वती की विशेष पूजा करने का विधान है। मां सरस्वती को खुश करने के लिए पूजा की थाली में कुछ खास चीजों को जरूर शामिल करें। ऐसा करने से मां सरस्वती की कृपा बनी रहेगी।

Also Read: Best Places To Visit In Winters : सर्दियों में छुट्टियां बिताने के लिए ढुढ रहे है परफेक्ट जगह तो हिमाचल-उत्तराखंड के इन हिल स्टेशनों…

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular