Monday, May 20, 2024
Homeबिज़नेस / एजुकेशन / जॉब्सCareer Tips: 12वीं के बाद बच्चे करें ये कार्स, मिलेगी बढ़िया जॉब...

Career Tips: 12वीं के बाद बच्चे करें ये कार्स, मिलेगी बढ़िया जॉब और लाखों में सैलरी

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़),Career Tips: 12वीं बोर्ड परीक्षा पास करने के पहले हर स्टूडेंट्स के दिमाग में एक सवाल जरूर होता है आखिर 12वीं करने के बाद वो कौन सा कोर्स करें। कौन सा कोर्स करने से उनको आगे चलकर भविष्य में अच्छी जॉब मिलेगी? कौन सी जॉब करने से उन्हें अच्छी सैलरी मिलेगी? ये सारे सवाल हर स्टूडेंट्स के दिमाग में होते है। ऐसे में हम आज इस आर्टिकल में इसी के बारे में जानेंगे। सबसे पहले आपको बता दे कि 12वीं करने के बाद आप कौन सा कोर्स करना चाहते है इसके बारे में अपने परिवार से उनकी राय लें। उसके बाद आप खुद क्या करना चाहते है उस पर विचार करें?

12वीं के बाद कॉलेज और कार्स का चयन करने के लिए आपको पहले सबसे राय लेनी है। जहां पर भी कॉलेज जॉइन करने की सोच रहे है उसके बारे में किसी से जान से वहां अच्छे से प्लेसमेंट होती है या नहीं । कॉलेज वाले पढ़ाई के बाद जॉब प्लेसमेंट करवाते है या नहीं इनके बारे में थोड़ा जान ले। उसके बाद ही आगे सोचे आपको कौन सा कोर्स करना है।

12वीं के बाद कॉलेज व कोर्स का सलेक्शन करते वक्त इस बात पर ध्यान देना अगर बैचलर्स के बाद ही नौकरी करनी पड़ी तो क्या ज्यादा सही रहेगा। क्योकि ज्यादातर यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए CUET UG के एग्जाम देना जरूरी कर दिया है।

किस यूनिवर्सिटी में लें एडमिशन?

वैसे तो भारत में कई तरह की यूनिवर्सिटी है। सेंट्रल यूनिवर्सिटी के बैचलर्स कोर्स से यदि आप पढ़ाई करते है तो आपको सरकारी नौकरी मिल सकती है। यहां से पढ़ाई करने से आपको सरकारी नौकरी मिल सकती है। सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा अच्छे नंबरों से पास करने के बाद सेंट्रल यानी केंद्रीय यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते है। यहां पर एडमिशन लेने से स्कॉलरशिप और एजुकेशन लोन हासिल करने से लेकर नौकरी तक में फायदा मिलता है।

आर्ट्स करने वाले छात्र- आर्ट्स से बारवी करने वाले छात्र इनमे से कोई भी कोर्स कर सकते है। बैचलर ऑफ जर्नलिज्म, बैचलर इन एडवर्टाइजिंग, BA इन एनिमेशन , ग्राफिक डिजाइन, BBA और LLB बैचलर ऑफ मास मीडिया, BCA, बैचलर्स इन हॉस्पिटेलिटी एंड ट्रैवल, डिप्लोमा इन एजुकेशन, बैचलर्स इन डिजाइन ये कर सकते है

साइंस करने वाले छात्र- साइंस करने वाले छात्र बैचलर ऑफ साइंस इन फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स एंड बायोलॉजी, बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन ये कर सकते है। या फिर बीटेक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का कार्स भी कर सकते है।

कॉमर्स करने वाले छात्र बीकॉम ऑनर्स, बीकॉम एकाउंटिंग एंड टैक्सेशन, सीए, सीएस, स्टेटिस्टिक्स, मैनेजमेंट एकाउंटिंग एंड इंटरनेशनल फाइनेंस इनसे से कोई सा भी कोर्स कर सकते है। या फिर , एकाउंटिंग, एप्लाइड इकोनॉमिक्स, बैंकिंग एंड फाइनेंस.इनमे से भी कर सकते है।

Also Read: Rose Day 2024: इस तरह करें रोज डे पर अपने पार्टनर को विश, मैसेज देख आएगा प्यार

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular