india News ( इंडिया न्यूज ) Honor 90 GT: Honor के द्वारा चीनी मार्केट में एक नया फोन लॉन्च किया गया है। कंपनी के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन का नाम Honor 90 GT है जो बढ़िया परफॉर्मेंस के साथ गेमिंग पर फोकस करता है। बता दें कि कंपनी ने भारत में इस साल केवल एक फोन को ही लॉन्च किया है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि साल 2024 की शुरूआत में अपने नए ब्रांड को लॉन्च कर सकती है, जिसमें Honor 90 GT का नाम हो सकता है।
Honor का ये मोबाइल Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ सॉन्च किया गया है। इस फोन में बेहतरीन कैमरा के साथ 100W की फास्ट चार्जिंग और 5000mAh की बैटरी मिलती है। आइए जानते हैं क्या है इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स।
Honor 90 GT फोन में आपको 6.7-inch का FHD+ OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को स्पोर्ट करता है। इसके साथ इसकी स्क्रीन मल्टी टच फीचर के साथ आती है। ये Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है। साथ ही इसमें आपको 12GB, 16GB और 24GB RAM का ऑप्शन भी मिलेगा। इस फोन की कीमत 2899 युआन यानी लगभग 33,800 इंडियन रुपये हैं।
Also Read: Corona Update: ठंड बढ़ने से बढ़ा कोरोना फैलने का खतरा, भारत में JN-1 के 26 मामले आए सामने
Also Read: Dunki: डंकी देख झुमे शाहरुख के फैंस, लुट-पुट पर थिरके कदम
Also Read: Rajasthan Politics: राजस्थान के CM समेत दिया कुमारी और प्रेम चंद…