Tuesday, May 14, 2024
Homeऑटो / टेकElectric Vehicle: न चाबी की जरूरत, न DL की, सिर्फ इतने में...

Electric Vehicle: न चाबी की जरूरत, न DL की, सिर्फ इतने में मिलेगा यह कमाल का इलेक्ट्रिक स्कूटर

- Advertisement -

India News ( इंडिया न्यूज ) Electric Vehicle: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। लोग टू-व्हीलर्स के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों में भी कापी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। हम आपको आज ऐसे स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे स्टार्ट करने के लिए न तो चाबी की जरूरत होगी और न चलाने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस चाहिए होगा।

Yulu Wynn स्कूटर

हम बात करने जा रहे हैं Yulu Wynn इलेक्ट्रिक स्कूटर की, जिसकी कीमत सिर्फ 55,555 रुपये है। आप इसे कंपनी के वेबसाइट से मात्र 999 रुपये में बुक कर सकते हैं। इस स्कूटर का डिजाइन कॉम्पैक्ट है, बता दें कि कंपनी ने इसे युवाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। साथ ही इसको चलाने के लिए न तो आपको हेलमेट की जरूरत है और न ही ड्राइविंग लाइसेंस की।

चार्ज से 68 किलोमीटर तक चल सकती है

बता दें कि कंपनी ने इसमें 15 वोल्ट का 19.3Ah के साथ बैटरी पैक दिया है। जो सिर्फ सिंगल चार्ज में 68 किलोमीटर  की रेंज तक चल सकता है। लेकिन शहर में यह सिर्फ 61 किलोमीटर तक ही चलेगी । इसकी अधिक स्पीड 24.9 किलोमीटर प्रति घंटा है। जबकि इसकी बैटरी को एक्सचेंज करने में सिर्फ 1 मिनट का समय लगेगा।

Also Read: IPL Auction: इन खिलाड़ियों को मिल सकती है मोटी रकम, करोड़ों रूपये बहाने को तैयार टीमें

Also Read: Death by drowning: यूरोप जा रही नाव में बड़ा हादसा, 61…

Also Read: Aloe vera Benefit: बालों के विकास के लिए अपनाएं ये नुस्खा

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular