इंडिया न्यूज़, उदयपुर:
National Para Swimming Championships 2022 : राज्यस्थान के उदयपुर में कल यानि 25 मार्च से 21वीं नेशनल पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप आयोजित होने जा रही है। यह चैम्पियनशिप 25 से 27 मार्च तक चलेगी। इस चैंपियनशिप में भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आने वाले 400 से अधिक तैराक हिस्सा लेगें। वहीं यह भी माना जा रहा है कि इस प्रतियोगिता में जितने वाले तैराक इसी साल चीन में होने वाले एशियन गेम्स के लिए क्वालिफाई करेंगे।
यह चैंपियनशिप तीन दिन चलने वाली है। वहीं इस प्रतियोगिता में तीन आयु समूह होगें। इनमें सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में लगभग 400 पैरा तैराक शामिल होगें। इनमें 300 पुरुष और 100 महिला तैराक शामिल होगें। वहीं इन सभी पैरा तैराकों को विकलांगता के तीन मुख्य प्रकार समूहों में शामिल किया जाएगा। इनमें शारीरिक हानि (पीआई), दृश्य हानि (वीआई) और बौद्धिक हानि (डबल आई) वर्ग होंगे।
इससे पहले भी राज्यस्थान के उदयपुर में यह प्रतियोगिता आयोजित हो चुकी है। इससे पहले साल 2017 में प्रथम बार राष्ट्रीय पैरा-स्विमिंग चैंपियनशिप आयोजित की गई थी। उस साल 18 राज्यों के पैरा तैराकों ने अपनी प्रतिभा दिखाई थी।
National Para Swimming Championships 2022
Also Read : Garena Free Fire Redeem Code Today 24 March 2022