इंडिया न्यूज़, जयपुर:
IPL 2022 CSK New Jersey : आईपीएल 2022 का आगाज होने में कुछ ही दिन बचे हैं। इस आईपीएल का पहला मैच 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है। वहीं इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स ने इस आईपीएल के लिए अपनी जर्सी लॉन्च कर दी है। पिछली बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स इस बार भी खिताब को डिफेंड करने के लिए अब पूरी तरह तैयार है।
इस बार चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी जर्सी में कईं सारे बदलाव किए हैं। चेन्नई ने इस बार अपनी जर्सी में नई चीजों को जोड़ा है। चेन्नई सुपर किंग की टीम अब तक 4 आईपीएल खिताब जीत चुकी है। इसलिए चेन्नई की जर्सी पर सामने की तरफ टीम के लोगो के ऊपर 4 स्टार लगाए गए हैं, जो कि चेन्नई के 4 आईपीएल खिताबों कि संख्या को दर्शाते हैं। (IPL 2022 CSK New Jersey)
Unveiling with Yellove! 💛
Here’s a 👀 at our new threads in partnership with @TVSEurogrip! 🥳#TATAIPL #WhistlePodu 🦁 pic.twitter.com/pWioHTJ1vd— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 23, 2022
चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन आर्मी को ट्रिब्यूट देते हुए अपनी जर्सी में शोल्डर वाले हिस्से में इंडियन आर्मी का डिज़ाइन बनवाया है। हालांकि चेन्नई ने ये डिज़ाइन 2021 कि आईपीएल जर्सी पर भी बनवाया था। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बार अपने जर्सी स्पोंसर को भी बदला है।
चेन्नई सुपर किंग्स कि जर्सी को इस बार टीवीएस एयरोग्रीप (TVS Eurogrip) स्पोंसर कर रहा है। जिसका लोगो जर्सी के फ्रंट पर दिखाई दे रहा है। इसके अलावा चेन्नई कि जर्सी में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है।
आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स कि टीम अब तक आईपीएल के 4 खिताब अपने नाम कर चुकी है। इसलिए चेन्नई सुपर किंग्स की गिनती इस लीग की बेस्ट टीमों में होती है। मुंबई इंडियंस के बाद चेन्नई सुपर किंग्स इस लीग की सबसे सफल टीम है। मुंबई इंडियंस अब तक आईपीएल के 5 खिताब जीत चुकी है।
वहीं चेन्नई की टीम 4 आईपीएल खिताब जीत चुकी है और कईं बार प्लेऑफ और फाइनल में भी जगह बनाने में कामयाब हुई है। 2008 में आईपीएल के पहले सीजन से लेकर अब तक धोनी ही चेन्नई की कप्तानी संभाल रहे हैं और अब इस साल उनकी नजर 5वां खिताब जीतकर मुंबई इंडियंस की बराबरी करने पर होगी। (IPL 2022 CSK New Jersey)
रनर अप
चौथे स्थान स्थान पर
आईपीएल चैम्पियन
आईपीएल चैम्पियन
उपविजेता
उपविजेता
तीसरे स्थान पर
उपविजेता
आईपीएल चैम्पियन
उपविजेता
सातवें स्थान पर
आईपीएल चैम्पियन
Also Read : Virat Kohli In RCB Training Camp ट्रेंनिग के लिए आरसीबी कैंप से जुडे किंग कोहली