इंडिया न्यूज, जयपुर:
Latest ICC Test Player Rankings 2022 : आईसीसी ने नई टेस्ट प्लेयर रैंकिग जारी कर दी है। इसमें भारतीय स्टार आलराउंडर रविंद्र जडेजा झटका लगा है। और वह आईसीसी की टेस्ट आलराउंडर्स रैंकिग में नंबर.1 से खिसककर दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उनकी जेसन होल्डर दोबारा नंबर.1 टेस्ट आलराउंडर बन गए हैं। बता दें कि श्री लंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में यह खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाया था। जिसकी बदौलत वें नंबर.1 पोजीशन से खिसककर नंबर.2 पर आ गए हैं। हालांकि पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद वें नंबर.1 आलराउंडर बने थे। लेकिन इन नंबर पर वे ज्यादा दिन नहीं रह पाए।
श्री लंका के खिलाफ मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद रविंद्र जडेजा आईसीसी टेस्ट आलराउंडर्स रैंकिंग्स में नंबर.1 आलराउंडर बन गए थे। वें उस मैच के बाद जेसन होल्डर से आगे निकले थे। लेकिन बेंगलुरु में खेले गए दूसरे टेस्ट में जडेजा कुछ ख़ास पारदर्शन नहीं कर पाए, जिसकी बदौलत वें दोबारा नंबर.2 पर खिसक गए हैं।
आईसीसी की ताजा रैंकिंग में रवींद्र जडेजा के 385 रेटिंग अंक के साथ नंबर.2 पर हैं और वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर 393 रेटिंग अंक के साथ नंबर.1 पर आ गए हैं। एक टेस्ट मैच के बाद ही जेसन होल्डर ने अपनी बादशाहत दोबारा हांसिल कर ली है। (Latest ICC Test Player Rankings 2022)
आईसीसी की बल्लेबाजों की रैंकिंग्स में विराट कोहली को भी ख़ासा नुक्सान हुआ है। श्री लंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी कोहली का बल्ला खामोश रहा, जिसकी बदौलत उन्हें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में नुक्सान हुआ है।
विराट कोहली अब आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग्स में नंबर.5 से खिसककर नंबर.9 पर पहुँच गए हैं। मोहाली टेस्ट के बाद विराट नंबर.5 पोजीशन पर थे, लेकिन बेंगलुरु में खेले गए दूसरे टेस्ट के बाद विराट नंबर.9 पर पहुंच गए हैं।
कोहली के आलावा ऋषभ पंत को श्री लंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। वें अब आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग्स में टॉप 10 में पहुंच गए हैं। ऋषभ पंत फिलहाल टेस्ट रैंकिंग्स में 10वें नंबर पर हैं। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में नंबर.6 पर हैं। (Latest ICC Test Player Rankings 2022)
आईसीसी ने बुधवार को गेंदबाजों की रैंकिंग्स का भी ऐलान कर दिया है। जिसमें भारत के जसप्रीत बुमराह को फायदा हुआ है। जसप्रीत बुमराह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में नंबर.4 पर पहुंच गए हैं। श्री लंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले जसप्रीत बुमराह नंबर.5 पर थे।
लेकिन बेंगलुरु टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने श्री लंका के खिलाफ 8 विकेट हांसिल किये थे। जिसके कारण उन्हें टेस्ट रैंकिंग्स में फायदा हुआ है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस अभी भी नंबर.1 पर बने हुए हैं।
Latest ICC Test Player Rankings 2022
Also Read : BGMI Redeem Code Today 16 March 2022