इंडिया न्यूज, जयपुर:
India Cricket Team Schedule After IPL 2022 : इस साल भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है। इस साल आईपीएल और टी-20 विश्व कप भी होना है। वहीं इससे भारत की टीम काफी बिजी रहने वाली है। पहले तो भारतीय टीम के लगभग सभी खिलाडियों को आईपीएल 2022 खेलना है।
वहीं उसके बाद भारतीय टीम को 2 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड के दौरे पर जाना है। इस सीरीज के बारे में आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड सोशल मीडिया पर जानकारी दे चुका है। वहीं इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज होगी। इसके बाद भी भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी 5 मैचों की टी-20 श्रृंखला खेलनी है।
IPL 2022 के बाद टीम इंडिया जून के अंतिम सप्ताह में आयरलैंड का दौरा करेगी और दोनों टी-20 मैच 26 और 28 जून को मलाहाइड के स्टेडियम में खेले जाएंगे। इंडियन टीम अभी श्रीलंका के विरूद्ध टी-20 सीरीज जीतने के बाद अब टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई है।
आयरलैंड के पश्चात टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी। इंग्लैंड दौरे पर भारत को 1 टेस्ट, 3 टी-20 और 3 वनडे मुकाबलों की श्रृखंला खेलनी है। यह दौरा 1 जुलाई से 17 जुलाई के बीच का होगा। सितंबर में टीम को श्रीलंका में एशिया कप भी खेलने जाना है। इस बार ये टूनार्मेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। एशिया कप में इंडियन टीम लगभग 5 मुकाबले खेलेगी। (India Cricket Team Schedule After IPL 2022)
टीम इंडिया 4 साल बाद आयरलैंड का दौरा करेगी। इससे पहले वर्ष 2018 में भारत 2 मैचों की टी-20 श्रृखंला के लिए आयरलैंड गया था और उस सीरीज को 2-0 से जीतकर अपने नाम की थी। इसके अलावा 2007 में भारत पहली बार आयरलैंड के दौरे पर गया था और दोनों टीमों के एकमात्र टी-20 खेला गया था, जिसे भारतीय टीम ने 9 विकेट से जीता था। (India Cricket Team Schedule After IPL 2022)
आयरलैंड दौरे पर जाने से पहले साउथ अफ्रीका की टीम 5 मैचों की टी-20 श्रृखंला के लिए भारत का दौरा करेगी। इस सीरीज के सभी मैच 9 जून से 15 जून के बीच खेले जाएंगे। आयरलैंड के बाद भारत को इंग्लैंड दौरे पर जाना हैं, ऐसे में आयरलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया के कई दिग्गज प्लेयरों को रेस्ट भी मिल सकता है।
Also Read : Garena Free Fire Redeem Code Today 3 March 2022