इंडिया न्यूज़, Sports News: वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर खिलाडी ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) किसी भी परिचय के मोहताज नहीं है। आज हर कोई उनको जनता है। वहीं वेस्टइंडीज के इस पूर्व खिलाडी ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। ड्वेन ब्रावो टी-20 क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए।
इस दिग्गज ऑलराउंडर ने इस मुकाम को द हंड्रेड प्रतियोगिता में ओवल इनविंसिबल के खिलाफ नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के मैच के दौरान प्राप्त किया। पारी की 89वीं गेंद पर, ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने शानदार गेंद फेंकी, जिससे ऑलराउंडर सैम करन क्लीन बोल्ड हो गए। सैम खुद को कुछ जगह देकर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे। करन 39 गेंदों में 60 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने 545 मैचों में 24.12 की औसत और 8.21 की इकॉनमी रेट के साथ अपने 600 विकेट पूरे किये। टी-20 प्रारूप में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का आंकड़ा 5/23 है। उन्होंने आईसीसी वर्ल्ड टी-20 2021 में अपनी टीम के अभियान की समाप्ति के बाद पिछले साल नवंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
विकेट के मामले में ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) के बाद अफगानिस्तान के स्पिन सनसनी राशिद खान (466 विकेट), वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नरेन (457 विकेट), दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर (451 विकेट) और बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन (418 विकेट) हैं।
मैच की बात करें तो नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने अपनी 100 गेंदों में 157/7 रन बनाए। एडम लिथ 33 गेंदों पर 79 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। ओवल्स इनविंसिबल्स ने कुल तीन गेंद शेष रहते लक्ष्य का पीछा किया, जो 158/7 पर समाप्त हुआ। सैम करन 39 गेंदों में से 60 के साथ टीम के लिए शीर्ष स्कोरर थे।
ये भी पढ़ें : BGMI Ban in India: गेमिंग कंपनियों ने पीएम को पत्र लिख लगाई अनब्लॉक की गुहार