इंडिया न्यूज़, Sports News: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मैच कोलंबो खेला जाएगा। इसी बीच श्रीलंका ने इस पहले मैच के लिए प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी है। दासुन शनाका को टीम का कप्तान चुना गया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले के लिए श्रीलंका की अंतिम एकादश में वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, महेश थीक्षाना, चमिका करुणारत्ने और भानुका राजपक्षे जैसे सितारे भी शामिल हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था और इन खिलाड़ियों की मौजूदा फॉर्म काफी अच्छी है।
शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी का जिम्मा कुसल मेंडिस और पथुम निसानका की जोड़ी पर होगा। हालांकि आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को फिलहाल प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिल पाई है।
Here's your playing XI for the 1st T20I against Australia! 🇱🇰⚔️🇦🇺#SLvAUS #CheerForLions pic.twitter.com/LIZTh6kmT8
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) June 7, 2022
श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना श्रीलंका के लीजेंड लसिथ मलिंगा की तरह गेंदबाजी करते हैं। लसिथ मलिंगा की तरह गेंदबाजी करने वाली पथिराना ने भी चयन समिति का विश्वास जीत लिया है। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दो पारियों में प्रभावित किया था।
पिछली बार टी-20 प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका का सामना फरवरी 2022 में हुआ था। डाउन अंडर में खेली गई 5 मैचों की उस टी-20 श्रृंखला में, कंगारुओं ने उप-महाद्वीपीय टीम को 4-1 से हराया था और श्रृंखला पर अपना एकतरफा कब्ज़ा किया था।
ये भी पढ़ें : COD Mobile Redeem Code Today 7 June 2022