इंडिया न्यूज़, जयपुर:
IPL 2022 का 60वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले इस सीजन में इन दोनों टीमों के बीच 1 मुकाबला खेला जा चुका है। जिसमें पंजाब किंग्स की टीम ने जीत हांसिल की थी। उस मैच में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से शिकस्त दी थी।
लेकिन फिर भी बैंगलोर की टीम प्लेऑफस की रेस में बनी हुई है और फिलहाल 12 मैचों में 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। वहीँ पंजाब किंग्स के लिए यह सीजन उतार-चढ़ाव भरा रहा है। पंजाब किंग्स की टीम अब तक खेले 11 मैचों में से 5 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है।
हालांकि पंजाब किंग्स की टीम अभी प्लेऑफस की रेस में बनी हुई है। यहां से पंजाब को अपने बाकी के तीनों मुकाबले जीतने होंगे। इसके बाद नेट रन-रेट के आधार पर चौथे स्थान की टीम का फैसला होगा। वहीँ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अगर इस मैच में जीत हांसिल करती है,
तो वह प्लेऑफस की तरफ एक कदम और बढ़ा देगी और पंजाब किंग्स से अपनी पिछली हार का बदला भी ले लेगी। इस मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड
जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा
ये भी पढ़ें : COD Mobile Redeem Code Today 12 May 2022