Tuesday, July 2, 2024
HomeWeatherRajasthan Weather : राजस्थान में फिर हीटवेव का रेड अलर्ट, बाड़मेर में...

Rajasthan Weather : राजस्थान में फिर हीटवेव का रेड अलर्ट, बाड़मेर में भी पारा पहुंचा 49 डिग्री के पार

- Advertisement -

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Weather : राजस्थान में गर्मी का प्रकोप जारी है। पश्चिमी राजस्थान के फलौदी में तापमान लगातार 49 डिग्री से ऊपर बना हुआ है। सोमवार को भी फलौदी में तापमान 49.4 डिग्री दर्ज किया गया। इसके साथ ही इस इलाके के बाड़मेर का तापमान भी 49 डिग्री को पार कर गया। बाड़मेर में तापमान 49.3 रहा। इनके अलावा जैसलमेर, चूरू, पिलानी, श्रीगंगानगर और कोटा व बीकानेर में भी तापमान 48 डिग्री व इससे ज्यादा रहा। भीषण गर्मी के चलते राजस्थान का मौसम बेहद गर्म है।

मौसम विभाग के अनुसार,(Rajasthan Weather)

मौसम विभाग के अनुसार पूरे प्रदेश में लू चल रही है। सोमवार को फलौदी में दर्ज किया गया अधिकतम तापमान सामान्य से 6.3 डिग्री ज्यादा है। अगले 24 घंटे में भी प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है। फिलहाल अगले दो-तीन दिन तक लू का प्रकोप जारी रहने की प्रबल संभावना है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 2 से 5 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया है। सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान कोटा में 36 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से 5 डिग्री अधिक है।

राजस्थान के प्रमुख शहरों का तापमान

  • फलोदी- 49.4 डिग्री सेल्सियस
  • बाड़मेर- 49.3
  • जैसलमेर- 48.7
  • पिलानी- 48.5
  • श्रीगंगानगर- 48.3
  • कोटा 48.2
  • बीकानेर- 48.2
  • वनस्थली- 48.2
  • धौलपुर- 48.1
  • चूरू- 48.0
  • अंता- 47.5
  • भीलवाड़ा- 47.4
  • जयपुर- 46.4

हीटवेव से दर्जनों लोगों की हो चुकी मौत

पश्चिमी राजस्थान पिछले तीन-चार दिनों से भट्टी की तरह जल रहा है। राजस्थान में लू लगने से अब तक तीन दर्जन से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। जैसलमेर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बीएसएफ के एक जवान की भी लू लगने से मौत हो गई। वहीं, प्रदेश के अन्य इलाकों में भी गर्मी और लू के कारण हर दिन मौतों की खबरें आ रही हैं। कोटा में रविवार रात से सोमवार शाम तक अलग-अलग स्थानों पर सात लोगों के शव मिले। आशंका है कि इनमें से अधिकतर मौतें गर्मी के कारण हुई हैं।

Also Read: 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular