Sunday, June 30, 2024
HomeViralLos Angeles Airport: लैंड करते वक्त जमीन से दो बार टकराया एयरप्लेन,...

Los Angeles Airport: लैंड करते वक्त जमीन से दो बार टकराया एयरप्लेन, Video वायरल

- Advertisement -

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Los Angeles Airport: लुफ्थांसा एयरलाइंस के विमान को लॉस एंजिल्स हवाई अड्डे (LAX) में लैंडिंग के वक्त एक भयंकर हादसा होते होते बचा है। लैंडिंग के वक्त प्लेन को दो बार जमीन पर टकराते हुए देखा गया है। घटना का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जमीन से दो बार टकराया एयरप्लेन

मंगलवार को लाइवस्ट्रीम फ़ुटेज में बोइंग का सबसे बड़ा जंबो जेट, 747-8i लैंडिंग के वक्त जमीन पर दो बार टकरा गया। हालांकि इसकी वजह अभी अस्पष्ट है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लैंडिंग के वक्त जैसे ही पीछे के पहिये जमीन को खरोंचते हैं और प्लेन दो बार टकराकर उछलने लग जाता है। विमान फिर से उड़ान भरता है, सफलतापूर्वक उतरने से पहले कुछ मिनट तक उड़ान भरता है।

अब तक की सबसे रफ लैंडिंग

बोइंग 747-8 लुफ्थांसा की उड़ान दोपहर 1 बजे के आसपास उतरने वाली थी। लाइवस्ट्रीम के कमेंटेटर को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ” मुझे लगता है कि यह अब तक की सबसे कठिन लैंडिंग है जिसे हमने अपने स्ट्रीम में देखा है।”

ये भी पढ़ें-

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular