Friday, July 5, 2024
HomeUncategorizedCoronavirus Cases: राजस्थान में कोरोना के 168 मामले दर्ज, सर्वाधिक मामले जयपुर...

Coronavirus Cases: राजस्थान में कोरोना के 168 मामले दर्ज, सर्वाधिक मामले जयपुर में

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Coronavirus Cases: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं, राजस्थान में कोरोना के 168 मामले दर्ज किये गए। सबसे ज्यादा मामले राजस्थान की राजधानी जयपुर में मिले। राजस्थान की राजधानी जयपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62 मामले सामने आये। साथ ही 163 मरीज कोरोना से रिकवर हो गए।

कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2373 हो गयी

मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट की सरकारी जिलेवार रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को 2908 मरीजों के RT- PCR सैंपल टेस्ट हुए। वहीं, राजस्थान में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2373 हो गयी है।

संक्रमण से तीन-चार दिन में ही रिकवर हो रहे

संक्रमित मरीजों में ज़्यादातर हल्के लक्षण जैसे- खांसी, बुखार, जुकाम, सिरदर्द ही देखने को मिल रहे हैं। कुछ मरीजों को शरीर में थकान और कमजोरी भी महसूस हो रही है। लेकिन रहत की बात यह है कि संक्रमण से वे तीन-चार दिन में ही रिकवर हो रहे हैं। प्रदेश में कोरोना लगभग संक्रमण दर 5.30 फीसदी है।

ALSO READ: केंद्रीय मंत्री चौधरी का पलटवार, कहा- कांग्रेस नेता PM MODI को हर दिन गाली देते है

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular