India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Indian Railway: राजस्थान के रेल यत्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे की ओर यात्रियों की सुविधा के लिए राजस्थान से बिहार और बेंगलुरु के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी। इन ट्रेनों से यात्रियों को आराम मिलेगा।
रेलवे द्वारा राजस्थान से बिहार और बेंगलुरु के लिए दो जोड़ी स्पेशल शुरू की जाएंगी।
इसमें 2 सेकंड AC, 4 थर्ड AC, 12 सेकंड स्लीपर, 2 सेकंड ऑर्डिनरी क्लास, 2 गार्ड डिब्बों सहित 22 डिब्बे होंगे। गाड़ी संख्या 04707, बीकानेर-दरभंगा ट्रेन सर्विस 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक (02 ट्रिप) रविवार को बीकानेर से रवाना होकर सोमवार को दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04708, दरभंगा-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 15 अप्रैल से 22 अप्रैल तक (02 ट्रिप) दरभंगा से सोमवार को रात के साढ़े 11 बजे निकलकर बुधवार को 8बजकर 40 मिनट पर बीकानेर पहुचेगी।
इसमें 02 सेकंड AC, 04 थर्ड AC, 12 सेकंड स्लीपर, 02 सेकंड ऑर्डिनरी क्लास, 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे। गाड़ी संख्या 04809, भगत की कोठी-बेंगलुरू स्पेशल ट्रेन 21 अप्रैल से 27 अप्रैल तक (02 ट्रिप) भगत की कोठी से रवाना होकर अगले दिन रात के साढ़े 11 बजे बेंगलुरू पहुचेगी। गाड़ी संख्या 04810, बैगलुरू-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन 23 अप्रैल से 29 अप्रैल तक (02 ट्रिप) बैगलुरू से शाम साढ़े 4 बजे रवाना होकर तीसरे दिन दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर भगत की कोठी पहुचेगी।
ये भी पढ़ें-