India News (इंडिया न्यूज़), Ajmer: जहां छठ के त्योहार को अपने परिवार के साथ मनाने और छठी मईया की पूजा करने यात्रियों का सैलाभ ट्रेनों में सफर कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार महला के आदेश पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती मोनिका यादव व विवेकानंद शर्मा के निर्देशन में मंडल के विभिन्न खण्डों अजमेर -आबूरोड-पालनपुर एवं अजमेर-उदयपुर-डूंगरपुर खण्डों पर संचालित होने वाली विभिन्न ट्रेनों, स्टेशनों और आरक्षित कोचों में सघन टिकट चेकिंग की गई।
इन 2788 मामलों में अनियमित टिकट, बिना टिकट, धूम्रपान, बिना बुक कराए सामान ले जाना और गंदगी फैलाने जैसे मामले शामिल है। इनसे कुल 15,50,000/ रुपये की टिकट चेकिंग आय अर्जित की गई। यह मंडल की एक दिन में अर्जित की गई अब तक की सर्वाधिक टिकट चेकिंग आय है। नियम विरुद्ध यात्रा करने वाले यात्रियों से किराया व जुर्माना वसूला किया गया।
ये भी पढ़े- Jaisalmer: जैसलमेर में परकोटे में लगी पटाखों से आग, 10 मिनट की मशक्कत के बाद किया काबू