Monday, May 20, 2024
Homeबड़ी खबरU-19 World Cup Final: छठी बार खिताब नहीं जीत सका भारत, ऑस्ट्रेलिया...

U-19 World Cup Final: छठी बार खिताब नहीं जीत सका भारत, ऑस्ट्रेलिया का U-19 World Cup पर कब्जा

- Advertisement -

India News ( इंडिया न्यूज ) U-19 World Cup Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के दरम्यान खेले गए U-19 World Cup के फाइनल मुकाबले में कंगारू ने टीम इंडिया को 79 रनों से हरा दिया है। 254 रनों का पीछा करने उतरी पूरी भारतीय टीम 174 रनों पर सिमट गई है।

ऑस्ट्रेलिया चौथी बार बना चैंपियन (U-19 World Cup Final)

ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ चौथी बार U-19 वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जमा लिया है। फाइनल मुकाबले में कंगारू की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए। दूसरी इन्निंग में बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते हुए 79 रनों से मैच हार गई। टीम इंडिया 43.5 ओवर में 174 रन बनाकर सिमट गई। इस तरह भारत को चौथी बार अंडर-19 विश्व के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने चौथी बार U-19 विश्व कप पर कब्जा किया है। वहीं भारत ने अबतक पांच बार खिताब जीता है।

भारत को लगे शुरूआती झटके

फाइनल मुकाबले में 254 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। सेमीफाइनल की तरह फाइनल मुकाबले में भी टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने निराश किया। सलामी बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए, फिर मुशिर खान भी 22 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं कप्तान उदय सहारन ने सिर्फ आठ रन का योगदान दे सके। सचीन दास ने नौ रन, प्रियांशु मोलिया नौ रन, विकेटकीपर अविनाश 0 रन, आदर्श सिंह सबसे ज्यादा 47 रन, राज लिंबनी 0 रन और मुरूगन अभिषेक 42 रन। खराब प्रदर्शन के चलते पूरी भारतीय टीम 174 रन बनाकर ऑल अउट हो गई

Also Read: U-19 World Cup Final: छठी बार खिताब नहीं जीत सका भारत, ऑस्ट्रेलिया का U-19 World Cup पर कब्जा

Also Read: IND vs AUS Final: U19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच आज, ऑस्ट्रेलिया को हरा क्या इंडिया रचेंगा इतिहास?

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular