India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Transformer Blast: राजस्थान के कोटा से दर्दनाक हादसा सामने आया है। आज सुबह 6 बजे एक हॉस्टल का ट्रांसफार्मर ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट होते ही हॉस्टल में आग लग गई। आग लगने से 7 स्टूडेंट बुरी तरह से घायल हो गए। इसके अलावा कई स्टूडेंट जान बचाने के लिए हॉस्टल की खिड़की से कूद गए।
वहां उपस्थित लोगों ने बचाव अभियान चलाते हुए हॉस्टल में फंसे लोगों को बाहर निकाला। जान बचाने के लिए कूदे कुछ छात्रों को फ्रैक्चर हुआ है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि हॉस्टल में इंजीनियरिंग, मेडिकल की तैयारी करने वाले छात्र रहते हैं। आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में लग गई हैं।
मीडिया के रिपोर्ट के अनुसार, हादसा शहर के कुन्हाड़ी इलाके में बने आदर्श हॉस्टल का है। हॉस्टल के ग्राउंड फ्लोर पर ट्रांसफार्मर लगा है, जिसमें अचानक जोरदार तेज धमाका होता हैं। धमाका होते ही भीषण आग लग गई। यह देख हॉस्टल के छात्र अफरा तफरी मचाने लगे। मची भगदड़ के कारण आग में झुलसने से 7 छात्र बुरी तरह से घायल हो गए। उसमें से एक छात्र सीधे बिल्डिंग के खिड़की से कूद गया, जिसके कारण उसकी पैर टूट गया। जिसे शहर के MBS हास्पीटल में भर्ती करवाया गया है। झुलसे छात्र अभी खतरों से बाहर हैं।
Also Read- Rajasthan Weather: राजस्थान में बारिश का कहर, 30 जिलों में अलर्ट जारी
कोटा नगर निगम के सीएफओ राकेश व्यास के अनुसार, हादसे के वक्त छात्र गहरी नींद में सो रहे थे। सुबह पढ़ाई कर रहे कुछ छात्रों को जब खिड़कियों के बाहर आग की लपटें दिखीं तो उन्हें हादसे की जानकारी हुई। सूचना मिलते ही कोटा फायर स्टेशन से दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई गई।
ट्रांसफार्मर में हुए धमाके की जांच बिजली विभाग के साथ कुन्हाड़ी थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि हॉस्टल के अंदर लगाए गए ट्रांसफार्मर के लिए अनुमति और एनओसी ली गई थी या नहीं। दमकल कर्मियों ने खिड़की में सीढ़ी लगाकर फंसे छात्रों को बचाया। सभी बच्चे सुरक्षित हैं, कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन आर्थिक नुकसान काफी हुआ।
Also Read- Rajasthan News: सांचौर के ज्वेलरी दुकान में भीषण आग, लेट से पहुंची फायर ब्रिगेड तो धरने पर बैठे लोग