India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम का मिजा बदल गया है। प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में बारिश होने की मौसम विभाग ने संभावना जताई है। 6 जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। मंगलवार को भी शेखावाटी इलाके के झुंझुनूं जिले में बारिश ने दस्तक दी थी।
हालांकि प्रदेश में मौसम सामान्य बना हुआ है। वहीं तापमान में अब बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। सर्दी के तत्काल बाद हो रही यह बारिश कुछ फसलों के लिए लाभदायक रहेगी। लेकिन कुछ फसलों के लिए ये बारिश सही नहीं है। ऐसे में कुछ किसानों का नुकसान हो सकता है।
सवाई माधोपुर, करौली, बारां, अलवर, टोंक और अजमेर जिले में आज हल्की बारिश हो सकती है। तेज बिजली कड़कने की भी मौसम विभाग ने संभावना जताई है। इन सभी जिलों को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। लोगों को सलाह दी है कि वे मेघगर्जन के दौरान सुरक्षित स्थान में रहे। मौसम किसी भी वक्त खराब हो सकता है। ऐसे में मौसम विभाग ने सभी को अलर्ट रहने के लिए कहा है।
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई थी। राजस्थान के कई शहरों का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया। अजमेर की बात करें तो यहां पर तापमान 20 डिग्री से ऊपर रहा। अजमेर में 20.3 डिग्री और जोधपुर में 20 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। वहीं बाड़मेर में यह 18.8 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर में 18.8, फलौदी में 18.6, जालोर में 18.5, पिलानी में 18.2 और कोटा में 18.2 डिग्री रहा।
राजस्थान के कई इलाकों में तापमान बढ़ने के कारण दोपहर में अच्छी खासी गर्मी का अहसास लोगों को हुआ। अब सुबह और शाम को ही लोगों को हल्की बहुत सर्दी लग रही है।
Also Read: