India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़) Rajasthan Weather : राजस्थान में तापमान में लगातार बढ़ोतरी जारी है। झुंझुनूं के पिलानी कस्बे में तापमान 47 डिग्री को पार कर गया है। मौसम विभाग ने तापमान में और बढ़ोतरी की चेतावनी दी है। मरुधरा की सड़कें दोपहर में इतनी गर्म हो रही हैं कि उन पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है ताकि लोग चल सकें। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तापमान 43 से 47 डिग्री के बीच बना हुआ है। फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।
आपको बता दें कि राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है। राजस्थान ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों में भी गर्मी से बुरा हाल है।
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को पिलानी राजस्थान का सबसे गर्म शहर रहा। वहां तापमान 47.2 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं, प्रदेश में कई इलाके ऐसे भी हैं जहां तापमान 46 डिग्री से ऊपर रहा। सबसे कम तापमान 34.4 डिग्री सिरोही जिले में स्थित हिल स्टेशन माउंट आबू में दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में तापमान में करीब दो डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना जताई है। इस दौरान गर्मी का प्रकोप और बढ़ सकता है।
फतेहपुर – 46.9 डिग्री
चूरू – 46.8 डिग्री
श्रीगंगानगर – 46.2 डिग्री
डूंगरपुर – 46.2 डिग्री
अलवर – 46 डिग्री
बाड़मेर – 46 डिग्री
संगरिया – 45.8 डिग्री
कोटा – 45.7 डिग्री
जैसलमेर – 45.7 डिग्री
जालौर – 45.7 डिग्री
करौली – 45.6 डिग्री
अंता – 45.5 डिग्री
जोधपुर – 45.2 डिग्री
जयपुर – 44.9 डिग्री
Also Read: