India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Politics News: राजस्थान के मुख्यमंत्री का आम आदमी से कनेक्शन समय-समय पर सुर्खियां बनता रहता है। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा बिकानेर पहुंचे थे। यहां पर वो अचानक एक छोटे से सैलून की दुकान पर पहुंचे। उन्हें देख कर लोग हक्के-बक्के रह गए। एक ग्राहक की तरह कुर्सी पर बैठकर सीएम भजनलाल ने बाल सेट भी करवाए। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। सीएम की सादगी ने सभी का दिल जीत लिया है।
Bikaner: Rajasthan CM Bhajanlal Sharma visited a hair salon to meet a beneficiary of PM SVANidhi scheme (04/03) pic.twitter.com/6EGhAxwb1R
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 4, 2024
अचानक प्रदेश के मुखिया को सामने देखकर मालचंद मारू चौंक गए। लेकिन फिर उनका सहज व्यवहार देखकर उन्होंने पीएम स्वनिधि योजना से मिले लाभ के बारे में सब कुछ बता दिया। आपको बता दे कि सीएम भजनलाल शर्मा पीएम स्वनिधि योजना के बारे में जानने के लिए ही बिकानेर के दौरे पर रहे। पीएम स्वनिधि योजन के बारे में यहां जाना भी।
मुख्यमंत्री का भी यही उद्देश्य था। वह जानना चाहते थे कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों की स्थिति क्या है? यह औचक निरीक्षण था और उनके साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा सहित अन्य जन प्रतिनिधि और अधिकारी भी मौजूद थे।
Also Read: Rajasthan weather: कैसा रहेगा राजस्थान के मौसम का हाल, जानें आगले…
मारू ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया। कि उन्हें 10,000 रुपये का लोन मिला और उन्होंने इसकी सभी किस्तें समय पर चुकाईं। फिर दूसरे चरण में उन्हें 20 हजार रुपये का लोन मिला।
मारू के मुताबिक, उन्होंने 2010 में रेहड़ी-पटरी पर हेयर सैलून खोला था। साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर शुरू हुई पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन लिया। यह लोन उन्हें मजबूत बनाने में सफल रहा। खासकर कोरोना संक्रमण जैसी विपरीत परिस्थितियों में भी उनका उत्साह कायम रहा. उन्हें कठिन परिस्थितियों में खड़े रहने का साहस दिया. खास बात यह है कि मारू को आयुष्मान भारत योजना के तहत भी पंजीकृत किया गया है।