India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: राजस्थान के दौसा की SP वंदिता राणा (IPS Vandita rana) का सिरोही में ट्रांसफर हो गया। इसके बाद आज दौसा के कोतवाली थाने में IPS वंदिता राणा का वेलकम किया गया। इसके बाद वंदिता राणा को साफा बांधकर उन्हें घोड़ी पर बैठाया गया और शहर में करीब 4 किलोमीटर तक विदाई जुलूस निकाला गया। जगह-जगह IPS वंदिता राणा का स्वागत किया गया। उनके स्वागत में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और अन्य लोग शामिल हुए।
दौसा जिले की पहली महिला पुलिस अधीक्षक होने का सम्मान रखने वाली राजस्थान पुलिस की IPS ऑफिसर वंदिता राणा का ट्रांसफर सिरोही किया गया। दौसा की नई पुलिस अधीक्षक भी एक महिला IPS ऑफिसर रंजीता शर्मा होगी। पुलिस ने दौसा एसपी रहीं वंदिता राणा को घोड़ी पर बिठाकर फूल मालाओं की वर्षा कर सम्मान दिया गया।
बता दें कि अब तक दौसा जिले में 34 SP नियुक्त हो चुके है। लेकिन ऐसा पहली बार हुआ जब किसी के तबादले में पुलिसकर्मियों ने बैंड बाजे के साथ उनकी विदाई की हो। एसपी की विदाई पर शहर भर में जुलूस निकाला गया हो। ये नजारा देखने लायक था। एक तरफ उनकी विदाई में शहर भर में जुलूस निकाला गया तो वहीं दूसरी तरह उनके दौसा में ट्रांसफर में उनका स्वागत किया गया।
Also Read: