India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: राजस्थान से एक बार फिर फर्जी सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का बड़ा मामला सामने आया है. जिसमें कई ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों को गिरफ्तार किया गया है. SOG ADG वीके सिंह के मुताबिक गिरफ्तार चारों सब इंस्पेक्टरों ने डमी अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में बैठाया था. 15 से 20 लाख रुपये देकर डमी कैंडिडेट्स को नौकरी पर रखा जाता था.
हाल ही में एसओजी द्वारा चयनित सब इंस्पेक्टरों की लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में बहुत कम अंक पाने वालों पर एसओजी को शक हुआ. बाद में एसओजी ने इन सब इंस्पेक्टरों के परीक्षा केंद्रों से वीडियो फुटेज जुटाए. जिससे पता चला कि चारों ने खुद लिखित परीक्षा नहीं दी थी। सारे दस्तावेज जुटाने के बाद एसओजी ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
डूंगरपुर के गलियाकोट में आरोपी हरिओम रहने वाला है. सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 में उन्हें 645वीं रैंक मिली। आरपीएससी द्वारा आयोजित सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 की लिखित परीक्षा में हरिओम ने हिंदी में 200 में से 169.69 अंक और सामान्य ज्ञान में 200 में से 118.46 अंक हासिल किए थे। यानी मुझे कुल 400 में से 288.15 अंक मिले. जबकि इंटरव्यू में उन्हें 28 अंक मिले. एसओजी द्वारा आयोजित परीक्षा में हरिओम को हिंदी में 200 में से केवल 55 अंक और सामान्य ज्ञान में 200 में से 69 अंक मिले।
बीकानेर के बज्जू निवासी विक्रमजीत सिंह बिश्नोई को सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 में 1263वीं रैंक मिली। आरपीएससी द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा में विक्रमजीत को हिंदी में 200 में से 158.27 अंक और सामान्य ज्ञान में 200 में से 118.91 अंक मिले।
बज्जू बीकानेर निवासी श्रवण कुमार गोदारा 1708वीं मेरिट से सब इंस्पेक्टर बने। आरपीएससी द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा में श्रवण को हिंदी में 200 में से 135.8 अंक और सामान्य ज्ञान में 200 में से 120.79 अंक मिले। यानी मुझे कुल 400 में से 256.59 अंक मिले. जबकि इंटरव्यू में 28 अंक मिले.
जोधपुर निवासी श्याम प्रताप सिंह 2207वीं मेरिट से सब इंस्पेक्टर बने। आरपीएससी द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा में श्याम प्रताप सिंह को हिंदी में 200 में से 143.43 अंक और सामान्य ज्ञान में 200 में से 95.56 अंक मिले। यानी मुझे कुल 400 में से 238.99 अंक मिले. इंटरव्यू में उन्हें 29 अंक मिले. एसओजी द्वारा आयोजित परीक्षा में उन्हें हिंदी में 200 में से केवल 63 अंक और सामान्य ज्ञान में 200 में से 70 अंक मिले।
एसओजी अब तक कुल 36 चुनिंदा सब इंस्पेक्टरों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें से कई पुलिस अधिकारियों ने नकल करके परीक्षा पास की थी और कुछ ने डमी कैंडिडेट्स के जरिए लिखित परीक्षा पास की और सब इंस्पेक्टर बन गए. पेपर लीक करने वाले गिरोह में 7 माफियाओं को भी गिरफ्तार किया गया है. अब तक गिरफ्तार 36 चयनित उपनिरीक्षकों में से 11 को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है.
Also Read: