India News Rajasthan (इंडिया न्यज़), Rajasthan News: राजस्थान में भजनलाल सरकार के गठन के बाद से प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले का दौर जारी है। इसी सिलसिले में बुधवार 13 मार्च को राजस्थान में 7 IPS अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए जा चुके हैं। इसके साथ ही गृह विभाग ने आदेश जारी कर 17 RPS अधिकारियों के तबादले कर दिए है।
जारी आदेश के मुताबिक 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी और बालोतरा के एसपी अभिजीत सिंह को पुलिस अधीक्षक सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर, 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी डूंगरपुर एसपी श्याम सिंह पुलिस उपायुक्त आयुक्तालय जयपुर, 2014 बैच की आईपीएस ऑफिसर मोनिका सेन पुलिस अधीक्षक डूंगरपुर, सीआईडी क्राइम ब्रांच के एसपी 2014 बैच के आईपीएस अफसर लक्ष्मण दास पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़, प्रतापगढ़ के एसपी 2018 बैच के अधिकारी कुंदन कंवरिया पुलिस अधीक्षक बालोतरा, धौलपुर के एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय पुलिस अधीक्षक करौली और करौली के एसपी सुमित मेहरड़ा को धौलपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
इसी बीच गृह विभाग ने 17 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों की तबादले की सूची जारी की है। साथ ही एक RPS अधिकारी का तबादला निरस्त किया गया है। इसके अलावा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में भी 13 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों को पोस्टिंग दी गई है। जारी आदेश के मुताबिक
इसी बीच 27 फरवरी को RPS महावीर प्रसाद शर्मा का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल कोटा शहर के पद पर किया गया तबादला निरस्त किया गया है।
ये भी पढ़ें-Rajasthan Weather: राजस्थान के इन इलाकों में बारिश का अलर्ट, जानें IMD ने क्या कहा
ये भी पढ़ें-Rajasthan Electric Buses: सिर्फ 2 घंटे में जयपुर से दिल्ली पहुंचा…
ये भी पढ़ें-IPL 2024: Rajasthan Royals की नई पहल, महिलाओं के सम्मान में…