India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़) Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस ने एक शख्स को उसके बेटे के सामने ही जमकर पीटा है। अब इस मामले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मारपीट का मामला भगरोता थाना क्षेत्र का है. गांव जयसिंह पुरा निवासी चिरंजी लाल शर्मा की पुलिस ने पिटाई कर दी।इस पूरे मामले में डीसीपी अमित कुमार ने 2 पुलिसकर्मियों (हेड कांस्टेबल सुनील और राजपाल) को सस्पेंड कर दिया है.
दरअसल, मारपीट के दौरान चिरंजी लाल शर्मा का बेटा पुलिस के सामने गिड़गिड़ाता रहा. पुलिस बच्चे के सामने चिरंजी लाल शर्मा को पीटती रही. मारपीट के दौरान पुलिसकर्मियों और महिला कांस्टेबल ने चिरंजी लाल शर्म के परिजनों के साथ अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया.
एक तरफ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लगातार पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर आम लोगों के बीच विश्वास की बात करते हैं. जयसिंह पुरा गांव के चिरंजी लाल शर्मा की जयपुर में पुलिसकर्मियों द्वारा पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद एक बार फिर पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं.
पति-पत्नी के बीच कई बार विवाद हो चुका है। इस बार पुलिसकर्मी चिरंजी लाल के घर पहुंचे और उनके परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया और चिरंजी लाल की पिटाई की.
Also Read: