India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: राजस्थान के बालोतरा में शुक्रवार को एक कपड़ा फैक्ट्री में बॉयलर फटने का मामला सामने आ रहा है। बॉयलर फटने की वजह से 2 मजदूरों की मौत हो गई। हादसे में 3 मजदूरों घायल हो गए है। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कपड़ा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से वहां काम कर रहे दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। वहीं तीन घायल मजदूरों को मौके पर मौजूद लोगों की मदद से बालोतरा के नाहटा अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक मजदूर की हालत में गंभीरता को देखते हुए उसे जोधपुर रैफर किया गया।
मोदी सरकार में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए हादसे को लेकर शोक व्यक्त किया। उन्होंने एक्स कर कहा, ‘बालोतरा के औद्योगिक क्षेत्र में बॉयलर फटने की घटना अत्यंत दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। इस अग्निकांड में मारे गए लोगों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’
बालोतरा के औद्योगिक क्षेत्र में बॉयलर विस्फोट की घटना अत्यंत दुःखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। इस दौरान हुई आगजनी में मृत व्यक्तियों के शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं है। मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।#Balotra
— Kailash Choudhary (मोदी का परिवार) (@KailashBaytu) April 12, 2024
ये भी पढ़ें-