India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: प्रतापगढ़ में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से 2 लाख 70 हजार रुपये की नकदी बरामद की. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कार को भी एमवी एक्ट के तहत जब्त कर लिया। यह कार्रवाई सुहागपुरा में नेशनल हाईवे 56 पर नाकाबंदी के दौरान की गई.
सुहागपुरा थाना अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि एसपी लक्ष्मण दास के निर्देशन में आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए सुहागपुरा थाने के सामने NH 56 पर नाकाबंदी की जा रही थी, तभी पीपलखूंट की ओर से एक स्विफ्ट कार (Swift Car) आती दिखाई दी. जब उसे रोककर तलाशी ली गई तो उसकी डिग्गी में एक बैग मिला।
Also Read: Rajasthan News: नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत, जानें…
जब बैग खोला गया तो उसमें 100, 200 और 500 रुपये के नोटों की गड्डियां थीं। गिनती करने पर 2 लाख 70 हजार रुपये थे। जब कार चालक जावेद और सवार नौगांव निवासी शाहनवाज से रुपयों के बारे में पूछताछ की गई तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके और न ही कोई दस्तावेज दिखा सके।
Also Read: Rajasthan: पूरे राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम, कहां बारिश-कहां रहेगी धूप; जानिए