India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़) , Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में मंगलवार को सभी 1250 मेडिकल स्टोर संचालक हड़ताल पर चले गये हैं। ये सभी सरकार की नीतियों से नाराज हैं और अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर आज शहर में वाहन रैली निकालने वाले हैं। यह रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए समाहरणालय पहुंचेगी, जहां मानव शृंखला बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके बाद सभी मेडिकल स्टोर संचालक प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे और फिर दोपहर 1 बजे के बाद मेडिकल स्टोर दोबारा खोल दिए जाएंगे।
केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव का दावा है कि एमसीए की गाइडलाइन के मुताबिक मरीज का पर्चा बड़े अक्षरों में लिखना अनिवार्य है। इस संबंध में आईएमए भीलवाड़ा (डॉक्टरों का संगठन) के अध्यक्ष एवं सचिव को दो बार लिखित रूप से अवगत कराया जा चुका है। मेडिकल स्टोरी संचालकों की वाहन रैली को देखते हुए पुलिस भी हरकत में आ गई है और सुबह से ही कलक्ट्रेट में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है। हालांकि यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण होने वाला है, लेकिन प्रशासन किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहना चाहता है।
Also Read: