Friday, May 17, 2024
Homeराजस्थानRajasthan DGP: IPS उत्कल रंजन साहू ने संभाला राजस्थान डीजीपी का एडिशनल...

Rajasthan DGP: IPS उत्कल रंजन साहू ने संभाला राजस्थान डीजीपी का एडिशनल चार्ज

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan DGP: उमेश मिश्रा की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की मंजूरी के बाद आईपीएस उत्कल रंजन साहू को राजस्थान पुलिस महानिदेशक (DGP) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। ये शुक्रवार को राजस्थान सरकार के आदेश के बाद सामने आया।

29 दिसंबर को जारी आदेश में बताया, “उत्कल रंजन साहू, आईपीएस, महानिदेशक और कमांडेंट जनरल, होम गार्ड्स, राजस्थान, जयपुर अगले आदेश तक अपने कर्तव्यों के अलावा, पुलिस महानिदेशक, राजस्थान, जयपुर के पद का कार्यभार संभालेंगे।”

Rajasthan DGP
Rajasthan DGP

ध्यान दे कि उत्कल रंजन साहू (यूआर साहू) 1988 बैच के IPS अधिकारी हैं। वे मूल रुप से ओडिशा के रहने वाले है। उत्कल रंजन साहू को जून 2020 में DG रैंक पर पदोन्नत किया गया था। जिससे पहले, वह तीन साल पांच महीने तक डीजी (महानिदेशक) होम गार्ड के पद पर तैनात रहे।

ये भी पढ़े- Year Ender 2023: वॉर टू वन्डर्स! कुछ ऐसे वैश्विक कार्यक्रम जिन्होंने इस साल को बनाया यादगार

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular