India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan CM: बुधवार 3 जनवरी को सीएम भजनलाल से राजस्थान पुलिस सेवा परिषद के अधिकारी मिलने पहुंचे। जहां सभी पदाधिकारियों के साथ उन्होंने शिष्टाचार की एक बैठक रखी। जिस दौरान सीएम भजनलाल अधिकारियों को बिल्ली और कबूतर की कहानी के हवाले नसीहत देते हुए दिखाई दिए।
बुधवार को आरपीएस के अध्यक्ष रघुवीर सैनी के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस सेवा परिषद अफसरों सीएम से शिष्टाचार भेंट करने गए। वे नए सीएम को बधाई देने के लिए गुलदस्ता ले पहुंचे। जहां आरपीएस एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मुख्यमंत्री भजनलाल से शिष्टाचार भेंट हुई। बैठक के दौरान सीएम ने सभी पदाधिकारियों को इशारों ही इशारों में नसीहत भी दे डाली।
आरपीएस एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंटhttps://t.co/xmR5sIXxKs pic.twitter.com/H0o1TbFwKY
— सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राजस्थान सरकार (@DIPRRajasthan) January 3, 2024
सीएम ने दी नसीहत
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा, कबूतर को अपनी आंख मूंदने से यह नहीं समझ लेना चाहिए की बिल्ली उसे खाएगी नहीं। इस गलतफहमी को निकालकर जनता की सेवा कीजिए, लोगों को न्याय मिलना चाहिए। नियमों का हवाला देकर जनता को समस्याओं में उलझाने की बजाय निस्तारण कर सुलझाना चाहिए।
इस दौरान आरपीएस के अध्यक्ष रघुवीर सैनी, परिषद की महासचिव सुलेश चौधरी, दिनेश शर्मा, विद्या प्रकाश, अवनीश शर्मा, बजरंग सिंह शेखावत, नरोत्तमलाल वर्मा, कमल शेखावत और संजय शर्मा मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें-Rajasthan Weather: राजस्थान में जारी है ठंड का कहर, पिछले 3 दिनों से नही दिखा सूरज
Rajasthan News: कर्ज में डूबी भजनलाल की सरकार, गहलोत सरकार पर…