India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Weather: पूरे प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है। एक तरफ जहां मानसून के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिल रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ लगातार हो रही बारिश ने लोगों को परेशान करके रख दिया है। आपको बता दें कि राजस्थान में मानसून के आने से कई जगहों पर भारी बारिश हो रही है। कई हिस्से बारिश का पानी भर गया हैं। ऐसे में वाहनों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज 10 जुलाई को राजस्थान के नागौर, पाली, झुंझुनूं, सीकर और जोधपुर जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कुछ हिस्सों में भारी बारिश की भी संभावना है। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार 10 जुलाई को भी आंधी के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
बारिश और वज्रपात के लिए ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी करने के साथ ही मौसम विभाग ने आमजन के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मौसम विभाग के अनुसार वज्रपात के दौरान सुरक्षित स्थान पर शरण लें। पेड़ों के नीचे बिल्कुल न जाएं। घर में लगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। बिजली के खंभों और कच्चे मकानों के पास न जाएं।
राजस्थान में मूसलाधार मानसूनी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 11 जुलाई को मानसून की ट्रफ लाइन हिमालय की ओर शिफ्ट होने के कारण भारी बारिश की गतिविधियां कम होने की संभावना है। हालांकि इस दौरान भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
Also Read: