India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Jaisalmer Crime: भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बीएसएफ के एक जवान ने रविवार को अपनी जान ले ली। यह घटना जैसलमेर से 140 किलोमीटर दूर बबलीयानवाला पोस्ट पर हुई। जवान का नाम मुकंदा डेका (57) था, जो आसाम के दोरांग का निवासी था।
सीमा चौकी पर की आत्महत्या
डेका ने सीमा चौकी में पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या की। उनके साथी जवानों ने उन्हें फंदे से लटकते हुए पाया और तत्काल बीएसएफ के अधिकारियों को सूचित किया।
पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की जानकारी मिलते ही बीएसएफ के अधिकारी और तनोट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने डेका के शव को पेड़ से उतारकर रामगढ़ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया।
शव का पोस्टमॉर्टम (Jaisalmer Crime)
डेका के परिजनों को इस घटना की सूचना दी गई है। उनके आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
अभी तक खुदकुशी के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। जांच के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा।
वजह नहीं आई सामने
डेका के साथी जवानों ने बताया कि वह बहुत ही मनमौजी स्वभाव के थे और उनकी रिटायरमेंट 3 साल बाद थी। उन्होंने फरवरी में ही छुट्टी काटकर घर से आए थे। डेका जनरेटर ऑपरेटर थे और वहीं रहते थे। उन्होंने जनरेटर रूम के पीछे लगे पेड़ से फंदा लगाया था।
Also Read: