India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़) Jaipur: राजस्थान के जयुपर से भीषण आग लगने की बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल जयपुर के विश्वकर्मा में भीषण दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक मकान में भीषण आग लग गई। जिसमें कई लोगों की जलकर मौत हो गई। बता दें कि, विश्वकर्मा के जैसल्या गांव में एक मकान में भीषण आग लग गई।
पूरा मामला विश्वकर्मा के जैसल्या गांव का है। यहां आग की चपेट में तीन मासूम बच्चों सहित उनका पूरा परिवार झुलस कर मर गया। हालांकि आग किन कारणों से लगी इसका अभी तक पता नहीं लगा है। सभी मृतक बिहार निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया है।
दरअसल जैसल्या गांव में मधुबनी बिहार का एक परिवार किराए पर रहता था। बताया जा रहा है कि रात को जब परिवार के सभी लोग सो रहे थे उस वक्त घर में आग लग गई। अचानक आग इतनी भीषण लगी लोगों को घरों से निकाल नहीं सके। आग से बचने के लिए सभी एक कोने में चले गए। सभी लोग जिंदा जल गए। पड़ोसियों की सूचना पर दमकल विभाग की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक परिवार की मौत हो चुकी थी।
Also Read: Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में ड्राई डे का ऐलान, इस…
दमकल विभाग के कर्मचारियों ने जले हुए शवों को बाहर निकाला। पोस्टमॉर्टम के लिए सवों को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया है। एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर छानबीन की है। आग के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
Also Read: Weather Update: राजस्थान में कम ठंडी होने लगी रातें, मौसम विभाग…
CM भजनलाल शर्मा ने घटना पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘जयपुर के विश्वकर्मा में भीषण आग की चपेट में आने से 5 नागरिकों के असामयिक निधन का समाचार हृदय विदारक है।
जयपुर के विश्वकर्मा में भीषण आग की चपेट में आने से 5 नागरिकों के असामयिक निधन का समाचार हृदय विदारक है।
परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
घायलों को…— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) March 21, 2024
परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। घायलों को समुचित उपचार सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निर्देश भी दिए गए हैं।’
Also Read: Chittorgarh: दो समुदायों के बीच हिंसा, एक ही मौत, दर्जनों घायल, जानें पूरा मामला