India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), CM Bhajanlal Sharma: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अक्सर अपनी सादगी को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। इसी कड़ी में जब बुधवार को लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए सीएम भजनलाल झूंझुनू पहुंचे तो वहां वे सड़क किनारे खड़े ठेले से केले और अंगूर खरीदते नजर आए। सीएम भजनलाल ने यूपीआई से केले और अंगूर का पेमेंट भी किया।
दरअसल बुधवार को झुंझुनू में लोकसभा चुनाव को लेकर कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने के बाद सीएम भजनलाल झुंझुनू हवाई पट्टी के लिए जा रहे थे। इसी बीच उन्होंने रेलवे स्टेशन के पास एक फलों के ठेले को देखकर गाड़ी को रुकवाया। इसके बाद खुद गाड़ी से उतरकर ठेले वाले से केले और अंगूर खरीदे। सीएम भजनलाल ने यूपीआई से केले और अंगूर के 180 रुपए का पेमेंट किया। इसके साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के साथ गन्ने का जूस भी पीते नजर आए।
इसी बीच अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ठेले से फल खरीदने की कुछ फोटो शेयर करते हुए सीएम भजनलाल ने कहा, ‘झुंझुनू प्रवास के दौरान आज सड़क किनारे परिश्रमी व्यवसायी भाई से बातचीत करते हुए उनके ठेले से फल खरीदे। डिजिटल इंडिया मुहिम में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले सम्मानित भाई का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें UPI के माध्यम से पेमेंट किया।’
हमारा ध्येय ~’वोकल फॉर लोकल’
झुंझुनू प्रवास के दौरान आज सड़क किनारे कर्मठ व परिश्रमी व्यवसायी भाई से आत्मीय संवाद करते हुए उनके ठेले से फल खरीदे व ज्यूस पिया। डिजिटल इंडिया मुहिम में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले सम्मानित भाई का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें UPI के माध्यम से पेमेंट… pic.twitter.com/vUxZrR14nz
— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) March 20, 2024
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: मायावती ने राजस्थान में उतारे अपने उम्मीदवर, ओम बिरला के खिलाफ इस नेता को मिला…
ये भी पढ़ें- Chittorgarh: जुलूस के दौरान आपस में भिड़े दो समुदाय, पथराव के…
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में ड्राई डे का ऐलान, इस…