India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Ajmer: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अजमेर जिला पुलिस पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी कर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है। अजमेर कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार देर शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए डेढ़ करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और डेढ़ लाख रुपये की नकदी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. आचार संहिता के पालन के लिए की गई नाकेबंदी के दौरान सदर कोतवाली थाना पुलिस ने करीब डेढ़ करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और एक लाख 72 हजार रुपये जब्त किये.
सदर कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह शेखावत का कहना है कि, सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में स्पेशल टीम के एएसआई सतपाल सिंह को इस मामले की सूचना मिली थी। एक युवक अपने बैग में सोना, चांदी व नकदी भरकर कही जा रहा था। जिसके तुंरत बाद इस पर एक्शन लिया गया। सतपाल सिंह ने युवक को हिरासत में लिया और उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें सोने के जेवरात मिले। साथ ही लाखों की नगदी भी मिली।
Also Read: Rajasthan Weather : भीषण गर्मी का कहर! 40 के पार पहुंचा अधिकतम तापमान, जानें आज की ताजा अपडेट
जब उस व्यक्ति से आभूषण और नकदी के संबंध में दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। जिस पर सदर कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने पंजाब के अमृतसर निवासी सुनील कुमार के पुत्र तनीस अरोड़ा को आईपीसी की धारा 102 के तहत हिरासत में लिया है और आभूषण व नकदी जब्त कर ली है. पुलिस द्वारा जब्त किए गए 1 लाख 72 हजार रुपये कीमत के 2 किलो 365 ग्राम सोने के आभूषणों के संबंध में पुलिस तनीस अरोड़ा से पूछताछ कर रही है कि वह इतनी बड़ी मात्रा में आभूषण और आभूषण कहां से लाया था और किसे देना था। पुलिस ने जब्त सोने के आभूषण और नकदी आयकर विभाग को सौंप दी है. अब आयकर विभाग आगे की कार्रवाई करेगा.
Also Read: Rajasthan News: राजस्थान में फैला खतरनाक वायरस, जानिए बचने का तरीका
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…