Tuesday, July 2, 2024
Homeराजस्थान चुनाव 2023Rajasthan Election 2023: चुनाव ड्यूटी पर तैनात CISF जवान की मौत, गलती...

Rajasthan Election 2023: चुनाव ड्यूटी पर तैनात CISF जवान की मौत, गलती से चली राइफल

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Election 2023: राजस्थान के सीकर जिले में चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक सीआईएसएफ के एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई। बता दें कि ये हादसा मंगलवार यानी 24 अक्टूबर की सुबह फतेहपुर में हुआ। बताया जा रहा है कि गाड़ी में बैठते समय पैरों में रखी राइफल का अचानक ट्रिगर दब गया, जिससे गोली चली और सीआईएसएफ जवान के शरीर को पार करती हुई गाड़ी से आरपार हो गई। इस हादसे के तुरंत बाद सीआईएसएफ के जवान को घायल अवस्था में नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

CISF जवान की पहचान

बता दें कि मृतक सीआईएसएफ जवान की पहचान झुंझुनूं निवासी देवीलाल के रूप में हुई है। वे एफएसटी में तैनात थे। सीकर एसपी परिस देशमुख ने मामले में जानकारी देते हुए बताया, ‘हमें सुबह खबर मिली थी कि फतेहपुर फ्लांग स्कॉट में तैनात एक कॉन्स्टेबल की गोली लगने से मौत हो गई है। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। बता दें कि वहां मौजूद आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। प्रथमदृष्टिया ऐसा बताया जा रहा है कि कॉन्स्टेबल की गलती से ही अचानक गोली चल गई, जिसमें उसकी मौत हो गई। हम गंभीरता से इस मामले की जांच कर रहे हैं। उसके बाद ही पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी कि ये हादसा कैसे हुआ।’

3 दिसंबर को आएगा चुनाव रिजल्ट 

निर्वाचन आयोग की घोषणा के अनुसार, राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने है, जिसका रिजल्ट 3 दिसंबर को आना है।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular