Tuesday, July 2, 2024
HomepoliticsRajasthan Elections 2023: वसुंधरा ने गहलोत के फ्री फंडे पर बोला हमला,...

Rajasthan Elections 2023: वसुंधरा ने गहलोत के फ्री फंडे पर बोला हमला, समझाया योजना का गणित

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Election 2023: इस चुनावी दौर में कांग्रेस और बीजेपी के बीच जमकर बयानबाजी जारी है। दोनों ही दल खुद को बेहतर बताने और वोटर को लुभाने की हर कोशिश कर रहे है। इसी बीच राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की कद्दावर नेता वसुंधरा राजे सिंधिया ने भी राज्य सरकार पर बयानबाजी करना शुरू कर दिया है। इस चुनावी दौर के बीच वसुंधरा राजे सिंधिया ने सीधे कांग्रेस और राज्य सरकार की योजना पर हमला बोला है।

फ्री के फंडे पर हमला

राजस्थान में वसुंधरा राजे ने इस फ्री…फ्री…फ्री… के फंडे पर ही हमला बोला है। बता दें कि कांग्रेस पार्टी राज्य जनता को मुफ्त बिजली देकर वोटर्स को लुभाने की कोशिश में लगी है। वसुंधरा का कहना है कि कांग्रेस कुछ भी मुफ्त में नहीं दे रही है, बल्कि जनता का पैसा जनता की ही एक जेब से निकालकर दूसरी जेब में डाल रही है और फिर फ्री बिजली का ढोल बजा रही है।

वसुंधरा ने जनता को बताया भोला-भाला

वसुंधरा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, ‘आप लोग कितने भोले-भाले हैं। आपको बोल दिया कि हम साढे़ 56 करोड़ रुपए माफ कर रहे हैं, आपकी बिजली माफ कर रहे हैं। तो वहीं साढ़े 56 करोड़ रुपए सरचार्ज के जरिए आपसे लिया जा रहा है और आपसे कह दिया कि 100 यूनिट बिजली माफ कर रहे हैं और आप बहुत खुश हो गए। परंतु हुआ यूं कि आपकी एक जेब से लिया पैसा, बस दूसरी जेब में डाल दिया गया। उसका (कांग्रेस सरकार) कुछ नहीं गया। जो भी है सब आपका ही है। आपका ही पैसा इस जेब से निकाला और उस जेब में डाल दिया और आप खुश हो रहे हो कि देखो हमको फ्री बिजली मिल गई। कुछ फ्री नहीं है। ‘

72 घंटे में ट्रांसफॉर्मर

इसके बाद वसुंधरा राजे ने आगे कहा, ’72 घंटे में हम ट्रांसफॉर्मर दिया करते थे। आज देख लो ट्रांसफॉर्मर कितने घंटों में मिलता है। 72 घंटे तो भूल जाओ 72 दिन में भी नहीं मिल रहा है। क्यों, क्योंकि उनके पास पैसा ही नहीं है और जब पैसा नहीं है तो खरीदेंगे कहां से। बिजली की जरूरत होती है तो ये बिजली भी नहीं खरीद सकते हैं। ये तो पिटारा खोल-खोलकर कह रहे हैं, लो फ्री फोन ले जाओ, लो फ्री खाद ले जाओ, लो फ्री बिजली ले जाओ। अभी तो सब चल रहा है तो चल रहा है, लेकिन जब आंकड़े लेकर बैठोगे तो पता चलेगा कि इन लोगों ने कैसे आप लोगों के साथ छल किया है।’

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular