India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। गंगानगर से पूर्व कांग्रेस सांसद शंकर पन्नू सहित विभिन्न राजनैतिक दलों से आए 314 नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
बुधवार को जयपुर में भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सांसद पन्नू, पूर्व विधायक जे पी चंदेलिया, नंदकिशोर महरिया और शिमला देवी सहित कई नेताओं में बीजेपी का दामन थाम लिया है। प्रदेश सह-प्रभारी विजया राहटकर, जॉइनिंग कमेटी के संयोजक अरूण चतुर्वेदी और बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया ने इन नेताओं को पार्टी में स्वागत किया।
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: Former Congress MP Shankar Pannu, former Congress MLA JP Chandelia, Congress leader Prithipal Singh & other leaders join the BJP. pic.twitter.com/aWlA4w9jIr
— ANI (@ANI) April 3, 2024
मौके पर बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव और पार्टी की राजस्थान की सह-प्रभारी विजया रहाटकर ने कहा “राजस्थान के लोग पीएम मोदी को हैट्रिक का आशीर्वाद देने के लिए उत्साहित हैं। हम सभी 25 सीटें फिर से जीतेंगे। लोग और पार्टी कार्यकर्ता ऐसा करने के लिए काम कर रहे हैं।” हम 5 अप्रैल को चुरू और 6 अप्रैल को पुष्कर में सार्वजनिक रैलियां करेंगे, पीएम मोदी की रैलियां चलती रहेंगी।”
#WATCH| Jaipur: BJP's National secretary & party's co-in charge of Rajasthan, Vijaya Rahatkar, says, "People of Rajasthan are excited to bless PM Modi with a hattrick. We will win all 25 seats again. People and party workers are working for this to happen. We will have public… pic.twitter.com/VOz6DgmTul
— ANI (@ANI) April 3, 2024
बुधवार को जयपुर में श्री गंगानगर के पूर्व सांसद एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर पन्नू, पूर्व विधायक जे पी चंदेलिया, पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया, शिमला देवी बावरी, फतेहपुर विधानसभा प्रत्याशी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मधुसूदन भिंडा, गंगानगर से प्रत्याशी रहे पृथ्वीपाल सिंह, झुंझुनू से पूर्व प्रत्याशी रहे राजेन्द्र भामू , पिलानी से पूर्व प्रत्याशी कैलाश मेघवाल, ब्राह्मण महासभा के प्रदेश सचिव विजय कौशिक, पूर्व जिलाध्यक्ष झुंझुनू सुभाष शर्मा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष गुलाब कंवर, कांग्रेस के महामंत्री रहे नरेन्द्र इंदौरिया, जेजेपी यूथ विंग के प्रदेशाध्यक्ष प्रतीक महरिया, युवा ब्राहमण महासभा के प्रदेश महामंत्री निखिल इंदौरिया और ब्यावर से प्रत्याशी रहे इंद्र सिंह बाघावास समेत 314 नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा।
ये भी पढ़ें-