Friday, July 5, 2024
HomepoliticsIndependence Day: 15 अगस्त के मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की...

Independence Day: 15 अगस्त के मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की बड़ी घोषणाएं, पुलिस प्रमोशन प्रणाली में बदलाव की घोषणा

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़),Independence Day: आज देश को पूरे 76 साल हो गए है। इस बार हम आजादी का 77 वां स्वतंत्रता दिवस पर्व मनाने जा रहे है। इस मौके पर प्रदेश में राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सुबह 7 बजे मुख्यमंत्री निवास पर ध्वजारोहण किया और सलामी दी। ध्वजारोहण के बाद गहलोत ने मुख्यमंत्री ऑफिस और सीएम रेजिडेंस के अफसर कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों से मुलाकात कर सबके साथ फोटो खिंचवाए। इस मौके पर सीएम अशोक गहलोत ने कई बड़ी घोषणाएं भी की।

15 अगस्त पर मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणाएं-

  • रामगढ़ बांध को ERCP के तहत ईसरदा बांध से भरा जाएगा. इस पर 1250 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे
    दौसा, सवाई माधोपुर, करौली, भरतपुर एवं अलवर जिले के 53 बांधों में को ERCP से जोड़कर उन्हें भरा जाएगा
  • इससे ERCP की परियोजना लागत 1665 करोड़ रुपये बढ़ जाएगी और 13 विधानसभा क्षेत्रों के 11 लाख किसान लाभान्वित होंगे
  • NFSA परिवारों के साथ-साथ जिन नॉन-NFSA परिवारों को कोविड में आर्थिक सहायता दी गई थी, उन्हें भी आज से शुरू हो रही अन्नपूर्णा राशन किट योजना में निशुल्क राशन किट उपलब्ध करवाई जाएगी
  • चिरंजीवी जीवन रक्षक योजना के तहत घायल हुए लोगों को सही समय पर अस्पताल पहुंचाने वालों को ₹5000 एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है. योजना में सम्मान राशि को बढ़ाकर 10,000 रुपये करने की घोषणा
  • कानून व्यवस्था की समस्या उतपन्न होने पर पुलिस की सहायता करने वाले लोगों के लिए भी इस तरह की योजना लाई जाएगी

पुलिस संबधित घोषणा

आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के मौके पर कांस्टेबल से लेकर पुलिस महानिदेशक स्तर तक सभी पुलिसकर्मियों को राजस्थान पुलिस के गठन के 75 वर्ष पूर्ण होने का विशेष “राजस्थान पुलिस पंचसती मेडल“ दिया जाएगा. पुलिस में वर्षों से चली आ रही प्रमोशन प्रणाली में बदलाव की घोषणा. पुलिस विभाग में कांस्टेबल से लेकर निरीक्षक तक के पदों पर पदोन्नति की व्यवस्था वर्तमान में परीक्षा के माध्यम से पूरी की जाती है. अब मैं इस व्यवस्था में बदलाव कर कांस्टेबल से लेकर पुलिस निरीक्षक पद तक की पदोन्नति भी समयबद्ध डीपीसी के माध्यम से करने की घोषणा

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular