Friday, July 5, 2024
HomeNationalजयपुर में सीएम गहलोत ने 'महंगाई राहत कैंप' का किया उद्घाटन, आज...

जयपुर में सीएम गहलोत ने ‘महंगाई राहत कैंप’ का किया उद्घाटन, आज से जनता इन योजनाओं का उठाएंगे लाभ

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Jaipur: प्रदेश में सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट माने जाने वाले ‘महंगाई राहत कैंप’ का आज से आगाज हो गया है। बता दें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज सांगानेर की महापुरा ग्राम पंचायत में ‘महंगाई राहत कैंप’ का उद्घाटन किया और शिविर में लगी अलग-अलग स्टॉलों पर जाकर उनका जायजा भी लिया। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मुख्य सचिव उषा शर्मा, कैबिनेट मंत्री महेश जोशी सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे।

सीएम गहलोत ने ‘महंगाई राहत कैंप’ का किया उद्घाटन

सीएम गहलोत की ओर से ‘महंगाई राहत कैंप’ का उद्घाटन करने के बाद अब प्रदेश में 2400 राहत कैंप शुरू हो गए हैं जो सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक चलेंगे। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महंगाई राहत शिविर को देश के पहले ऐतिहासिक महंगाई राहत कैंप का नाम दिया है इसके जरिए सरकार के 10 प्रमुख योजनाओं का लाभ सीधे जनता को मिलेगा।

आज से जनता इन योजनाओं का उठाएंगे लाभ

* मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के तहत 500 रुपए में गैस सिलेन्डर

* मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली

* मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली

* मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के दायरे में आने वाले सभी लाभार्थियों को प्रत्येक माह निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट

* मनरेगा में 100 कार्य दिवस पूरा करने वाले परिवारों को 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार

* इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्ष में 125 दिन कार्य के अवसर

* सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन प्रतिमाह तथा प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत की वृद्धि

* मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular