Monday, July 8, 2024
Homeकोटाटोंक में दो तस्कर लगभग 5 लाख रुपए की अवैध अफीम के...

टोंक में दो तस्कर लगभग 5 लाख रुपए की अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार 2 Smugglers Arrested with illegal Opium

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, टोंक:

2 Smugglers Arrested with illegal Opium : टोंक जिले की बरोनी थाना पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी। पुलिस और डीएसटी टीम ने साझा कार्रवाई करते हुए कल यानि शुक्रवार के दिन जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे पर अवैध अफीम के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया है।

इस अफीम की किमत लगभग 5 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने इनसे 1 किलो अफीम बरामद की है। पुलिस ने इस कार्रवाई को मुखबिर की सूचना पर अजांम दिया। पुलिस ने आरोपियों की कार को भी जब्त कर लिया है।

मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई

पुलिस ने बताया की मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर डीएसटी टीम के साथ जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे-52 पर नाकाबंदी की गई। वहां वाहनों की चैकिंग के दौरान निवाई की ओर से आ रही एक तलाशी ली गई तो उसमें से एक थैली मे अफीम बरामद की गई। अफीम का वजन 1 किलो है। जिसकी किमत लगभग 5 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की जांच में लग गई है।

2 Smugglers Arrested with Illegal Opium

Also Read : अजमेर में तीन युवकों ने कुत्ते को स्कूटी से बांधकर घसीटा, यूपी की महिला ने करवाया मामला दर्ज Dog Cruelty in Ajmer

Connect With Us : TwitterFacebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular