Monday, May 20, 2024
Homeकाम की बातWhatsApp: व्हाट्सएप में आ रहा नया फीचर, कोई पढ़ नहीं पाएगा आपके...

WhatsApp: व्हाट्सएप में आ रहा नया फीचर, कोई पढ़ नहीं पाएगा आपके पर्सनल मैसेज

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), WhatsApp: व्हाट्सएप एक नया फीचर लेकर आया है। इस फीचर से अब आप अपने चैट हाइड रख सकोगे। आपके हर काम की रिपोर्ट सही रहें और सुरक्षित रहें इसके लिए व्हाट्सएप इस नए फीचर को लेकर आया है। चलिए जानते है इस फीचर के बारें में।

कभी- कभी व्हाट्सएप अनलॉक होने के बाद भी हमारे चैट कोई भी पढ़ लेता है जिसके कारण हम अपनी पर्सनल काम की चैट लोगों से छुपा नहीं पाते। ऐसे में हम कोई काम की रिपोर्ट भी अपने फोन में नहीं रख पाते। यदि हमारे चैट किसी के साथ पर्सनल है और हम इन चैट को किसी से छुपा कर रखना चाहते है तो हम क्या करें।

Also Read: PM Modi Jammu Kashmir visit: PM मोदी 20 फरवरी को करेंगे…

जानें नए फीचर के बारें में

व्हाट्सएप के इस नए ‘सीक्रेट कोड’ फीचर से आप अपनी लॉक चैट्स को छुपा कर रख सकते है। यानी की अब आपके व्हाट्सएप के सीक्रेट चैट कोई नहीं पढ़ पाएगा। यदि कोई भी आपके सीक्रेट चैट पढ़ने की कोशिश करेगा और जैसे ही चैट ऑपन करेगा वो सीक्रेट कोड मांगने लगेगा। इस कोड के बारे में सिर्फ आपको ही पता होगा। ये कोड आपको किसी के साथ भी शेयर नहीं करना होगा। कोई दूसरा व्यक्ति आपके लॉक्ड चैट नहीं पढ़ पाएगा।

Also Read:  Jammu News: जम्मू कश्मीर के पुंछ में हुई बर्फबारी, आप भी…

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular