Friday, July 5, 2024
Homeकाम की बातMothers Day Special 2023: जानिए क्यों मनाया जाता है मदर्स डे, खास...

Mothers Day Special 2023: जानिए क्यों मनाया जाता है मदर्स डे, खास है इतिहास

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़ )Mothers Day Special 2023: हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को दुनियाभर में मदर्स डे (Mother’s day) मनाया जाता है। इस दिन बच्चे अपनी मां को तोहफे देकर, उनसे प्यार भरी बातें करके ये महसूस कराने की कोशिश करते हैं कि बच्चे के जीवन में मां का स्थान कितना ऊंचा है। रोजाना की जिंदगी में बच्चे मां को उनके प्यार, समर्पण और योगदान के लिए आभार नहीं दे पाते, इसलिए मातृत्व दिवस मौका है मां को नमन करने का और अपने दिल की बात मां को बताने का है।

जानिए मदर्स डे का इतिहास

मातृत्व दिवस मनाने की शुरुआत अमेरिकन महिला एना जॉर्विस ने की थी। एना जॉर्विस ने मदर्स डे की नींव रखी, लेकिन मदर्स डे को मनाने की शुरुआत औपचारिक रूप से 9 मई 1914 को अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने की थी। उस समय अमेरिकी संसद में कानून पास करके हर साल मई महीने के दूसरे संडे को मदर्स डे मनाने का फैसला लिया गया। तब से अमेरिका, यूरोप और भारत सहित कई देशों में मदर्स डे धूमधाम के साथ मनाया जाने लगा।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular