Friday, July 5, 2024
Homeकाम की बातCorona Update: राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामले, 401 नए पॉजिटिव केस

Corona Update: राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामले, 401 नए पॉजिटिव केस

- Advertisement -

Corona Update: रविवार को राजस्थान में कोरोना (Corona) के 401 नए पॉजिटिव केस मिले है। स्वास्थ्य विभाग की सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर में सबसे ज्यादा 117 मामले राजधानी जयपुर में मिले हैं। अजमेर से 49, अलवर से 7, बांसवाड़ा से 11, बारां से 1, बाड़मेर से 2, भरतपुर से 31, चित्तौड़गढ़ से 56, दोसा से 1, डूंगरपुर से 2, धौलपुर से 2, गंगानगर से 7, हनुमानगढ़ से 1, जैसलमेर से 1 झुंझुनू से 7, जोधपुर से 8, कोटा से 1, नागौर से 16, पाली से 9 उदयपुर से 42, सिरोही से 9, सीकर से 3, सवाई माधोपुर से 5, राजसमंद से 1 कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं।

कुल एक्टिव केसों की संख्या 3 हजार 750

प्रदेश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 3 हजार 750 है। वही रविवार को 431 कोरोना संक्रमित रोगी रिकवर हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 5459 लोगों के सैंपल टेस्ट हुए हैं, इनमें से 401 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रदेश में कोविड पॉजिटिविटी रेट लगभग 5.54 रही है।

एसएमएस मेडिकल कॉलेज में जीनोम सीक्वेंसिंग भी बढ़ाई गई

मेडिकल एंड हेल्थ डिपार्टमेंट ने कोविड-19 के बढ़ते केसों और मौतों के मद्देनजर प्रदेश के सभी सीएमएचओ को टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। एसएमएस मेडिकल कॉलेज में जीनोम सीक्वेंसिंग भी बढ़ाई गई है। ताकि तेज़ी से फैल रहे कोविड के वेरिएंट्स को रोका जा सकें।

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular