Friday, July 5, 2024
Homeकाम की बातCorona Update: राजस्थान में संक्रमण के 498 नये मामले आये सामने, 3...

Corona Update: राजस्थान में संक्रमण के 498 नये मामले आये सामने, 3 लोगों की मौत

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Corona Update,जयपुर: देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा। रविवार, 23 अप्रैल को राजस्थान में कोरोना के 401 नए पॉजिटिव केस मिले है। तो वही मंगलवार, 25 अप्रैल को को प्रदेश में 401 मामलो से बढ़कर 434 हो गए है। यानी 33 नए मामले सामने आए है। जिनमें से तीन मरीजों की मौत हो गई।

24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण

राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित तीन और लोगों की मौत हो गयी, वहीं संक्रमण के 498 नये मामले सामने आये हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार, 26 अप्रैल को इस घातक संक्रमण से बाड़मेर, भरतपुर और दौसा में एक-एक मरीज की मौत हुई है, तो वहीं राज्य में संक्रमण के 498 नये मामले सामने आये हैं।

राज्य में फ‍िलहाल 3440 संक्रम‍ित उपचाराधीन हैं

विभाग के अनुसार 498 नये मामलों में जयपुर में 110, उदयपुर में 46, अजमेर मं 41, चित्तौड़गढ़ में 38, भरतपुर में 37, जोधपुर में 35, बीकानेर में 26, नये मामले शामिल है। राज्य में फ‍िलहाल 3440 संक्रम‍ित उपचाराधीन हैं।

 

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular