Tuesday, July 2, 2024
HomeजयपुरSlow Progress of Corona Vaccination : महामारी से राहत मिलते ही लक्ष्य...

Slow Progress of Corona Vaccination : महामारी से राहत मिलते ही लक्ष्य से दूर हुआ ‘मंगल टीका’

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, जयपुर।
Slow Progress of Corona Vaccination : प्रदेश में कोरोना महामारी अब खत्म होने की ओर है। महामारी से राहत मिलते ही ‘मंगल टीका’ अपने लक्ष्य से दूर होता दिखाई दे रहा है। तीसरी लहर अब सिमटती दिख रही है। कुछ दिनों बाद आंकड़े शून्य हो जाएंगे। हालांकि चौथी लहर की आशंकाएं प्रकट की जा रही हैं। जयपुर जिले में कोरोना की गति कम होने के साथ ही टीकाकरण की चाल भी सुस्त हो गई है। 15-17 वर्ष के किशोरों के लगने वाले टीकाकरण अभियान (Vaccination Campaigns) की चाल पहले से कम हो गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण पीछे चल रहा है। करीब 1.70 लाख किशोरों को टीके की पहली डोज अब तक नहीं लगी है। (Slow Progress of Corona Vaccination)

जनवरी के पहले सप्ताह में टीकाकरण अभियान (Vaccination Campaigns) शुरू किया गया था। किशोरवय लड़के-लड़कियों ने भी कोरोना से लडऩे का जज्बा दिखाते हुए उत्साह से टीके लगवाए। लेकिन जैसे-जैसे कोरोना के मामले कम आने लगे तो यह उत्साह भी ठंडा पड़ता गया। जिले में 4.62 लाख से अधिक को पहली डोज लगनी थी लेकिन अभी तक जिले में 2.91 लाख से अधिक लड़के-लड़कियां ही मंगल टीके से लाभान्वित हो पाए हैं। (Slow Progress of Corona Vaccination)

Also Read : Priyanka Gandhi Reaches Jaipur : प्रियंका गांधी जयपुर पहुंचीं, बोलीं- कांग्रेस के पक्ष में होंगे 5 राज्यों के चुनाव परिणाम

Also Read : Vasundhara Raje’s power show : 2023 चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री Vasundhara Raje का शक्ति प्रदर्शन कल

Connect With Us : TwitterFacebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular