Sunday, July 7, 2024
HomeजयपुरKhatushyamji Mela 2022 : गहलोत सरकार ने खाटूश्यामजी मेले के लिए 90...

Khatushyamji Mela 2022 : गहलोत सरकार ने खाटूश्यामजी मेले के लिए 90 बसें लगाई

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, जयपुर।
Khatushyamji Mela 2022 : राजस्थान सरकार ने विश्व प्रसिद्ध खाटूश्यामजी (Khatushyamji) मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए 90 बसें लगाई है। सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के निर्देश पर परिवहन निगम के प्रबंधक निदेशक ने बस लगाने के आदेश जारी कर दिए है। रोडवेज अधिकारियों के अनुसार ये बसें प्रदेशभर से श्रद्धालुओं को लेकर खाटूश्यामजी (Khatushyamji) मेले के लिए रवाना होंगी। राज्य सरकार ने खाटूश्यामजी (Khatushyamji) मेले के लिए रोडवेज की ओर से सीकर आगार के मुख्य प्रबंधक को मुख्य मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है। सके अलावा मुख्य प्रबन्धक, झुंझुनूं, कोटपूतली और खेतड़ी आगार को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए है। (Khatushyamji Mela 2022)

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर श्रद्धालुओं को दी शुभकामनाएं

सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने आज ट्वीट कर सभी श्रद्धालुओं को लक्खी मेले के शुभारंभ पर शुभकामनाएं दी है। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संदीप वर्मा Sandeep Verma ने बताया कि खाटूश्यामजी (Khatushyamji) मेले के लिये देशभर से लोग पहुंचते हैं। इसलिए श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए 90 बसें 11 से 15 मार्च के बीच चलेंगी। इनके मुख्य रूट्स में सीकर, अलवर, नीमकाथाना, जयपुर और दिल्ली शामिल हैं। रोडवेज मुख्यालय की ओर से जारी आदेशा के अनुसार जयपुर-झुंझुनूं-हिसार मार्ग, खाटूश्यामजी-कोटपूतली मार्ग, खाटूश्यामजी-नीमकाथाना मार्ग, खाटूश्यामजी-जयपुर मार्ग और खाटूश्यामजी-दिल्ली मार्ग पर यात्रियों की उपलब्धता के अनुसार ये बसें संचालित की जाएंगी। (Khatushyamji Mela 2022)

Also Read : Son Dies While Saving Mother कुएं में गिरी मां को बचाने कूदा बेटा, दोनों की मौत

Also Read : Police Arrested Fak Doctors : फर्जी चिकित्सक बन पिता-पुत्र चलाते थे निजी अस्पताल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Connect With Us : TwitterFacebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular